December 23, 2024

बलौदा बाज़ार जिले में वर्षों से पदस्थ अधिकारियों पर गिरेगी गाज

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस फेडरेशन के प्रदेश संयोजक पप्पू अली ने बनाया सूची

तबादले के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जल्द करेंगें मुलाकात

बलौदाबज़ार // जिले में सालों से पदस्थ अधिकारी – कर्मचारियों पर जल्द ही तबादले की गाज गिरने वाली है।भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस फेडरेशन के प्रदेश संयोजक पप्पू अली ने बलौदा बाज़ार जिले को भ्रष्ट एवं वर्षों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों से मुक्ति दिलाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। वे ऐसे अफसरों और कर्मियों की सूची तैयार कर चुके हैं, यह सूची जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा जाएगा

एक बयान में पप्पू अली ने कहा है कि बलौदा बाज़ार मुख्यालय तथा जिले के विकासखंड मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ शासन के कलेक्टर कार्यालय,जनपद पंचायतों, जिला पंचायत, पुलिस, राजस्व, आबकारी, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास समेत तमाम विभागों में पचासों ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं, जो विगत कई वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं। ये अधिकारी कर्मचारी अपनी मर्जी के मालिक बन बैठे हैं, जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करते हैं और जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। इनमें महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारी – कर्मचारियों के रवैए के कारण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

कांग्रेस नेता पप्पू अली ने कहा है कि कांग्रेस सरकार और जनप्रिय एवं निर्विवाद छवि वाले मुख्यमंत्री को बदनाम करने वाले ऐसे अधिकारी – कर्मचारियों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें बलौदाबाज़ार भाटापारा सिमगा से हटवाकर ही वे दम लेंगे।
पप्पू अली ने बताया कि भ्रष्ट और सालों से जिले में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है। अली ने बताया कि सूची में सभी विभागों के दागी और लंबे समय से पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची सौंपेंगी और मुख्यमंत्री से त्वरित कार्यवाही करने आग्रह करेंगें कि इन सभी का तबादला बलौदा बाज़ार जिले से किया जाए।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *