युवाओं को माध्यम बना भारतीय सभ्यता को बर्बाद करने की साजिश वैलेंटाइन डे – विहीप जिला मंत्री… जिलामंत्री ने कहा कि देश के युवा वैलेंटाईन डे मनाने के स्थान पर पुलवामा में आतंकवादियो व्दारा शहीद हुए जवानों को श्रध्दांजलि दे…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- वैलेंटाईन डे आते ही बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं… न्यूज जिला ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार बजरंग दल ने धमतरी में वैलेंटाईन डे के विरोध में योजना कर विचार मंथन किया। उन्होंने साथ में यह भी बताया, कि कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने फायदे के लिए युवाओं की जान से खिलवाड़ कर रही हैं ।जो ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को नष्ट करने के लिए भारत के युवाओं को निशाना साध रही है ,क्योंकि अन्य देशों के बजाय भारत में युवा बहुत अधिक हैं । बजरंग दल ने पार्क होटल से अनुरोध किया, कि वे वेलेंटाईन डे को बढ़ावा न दे । साथ ही संगठन की ओर से कहा गया ,कि ये विरोध करेंगे और देखेंगे कि कोई कार्यक्रम आयोजित न हो और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति को न मानकर भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को ध्यान देना चाहिए। साथ में युवाओं को वीर दिवस में भाग लेने का अनुरोध किया। जिलामंत्री ने बताया कि प्रशासन कई सालों से वे वैलेंटाईन डे पर बैन लगाने की बात कह रहे हैं, पर अभी तक इसपर कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा हैं। आगे कहा गया, कि ये सब एक व्यापार है आजकल इमोशन्स का भी व्यापारीकरण हो गया है वरना दोस्ती या प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नही होती है ,ये सब दिल के रिश्ते होते हैं…।
जिस किसी को भी गार्डन या पार्क में कोई सहयोग की आवश्यकता हो …तो बजरंग दल के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद संपर्क कर सकते हैं…
Jai shree Ram 🚩🚩🚩🚩
Jay shree ram