December 23, 2024

प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलाईगढ़ में.देखिए खास खबर…..

प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलाईगढ़ में

गर्वित मातृभूमि बिलाईगढ़ बलौदाबाजार :- इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 12 फरवरी 2023 दिन रविवार समय 09:00 बजे से स्थान सामुदायिक भवन बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन करने जा रही है।फिरितलाल खटकर अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की समस्त सतनामी समाज बिलाईगढ़ द्वारा संयुक्त रुप से अपील करते हुए समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने तथा तामझाम व फिजूलखर्ची से परे हटकर आदर्श विवाह को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष दुसरा वर्ष है। पिछले वर्षों में हजारों युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों का रिश्ता तय हुआ जो हमारे कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता है। स्वजाती बंधुओं से आग्रह है कि अपने परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों को इस कार्यक्रम में जरूर साथ लेकर आए व पंजीयन कराएं। सम्मेलन में विधवा विधुर परित्यक्ता व तलाकशुदा भी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों का अग्रिम पंजीयन जारी है व कार्यक्रम दिवस कार्यक्रम स्थल में भी पंजीयन के पश्चात अपना परिचय देंगे। सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं। साथ ही विवाह योग्य युवक-युवती अपनी परिजन के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रतिभागी एवं उनके परिजन अपने मनपसंद भावी योग्य वर वधु तलाशे,पसंद करें। अधिक जानकारी के लिए इस मो नंबर 8770331987,9406018287 में संपर्क कर सकते है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *