December 23, 2024

पति-पत्नी ने 10 वर्षीय बालक का किया था अपहरण फिर 75000 फिरौती की मांग चढ़े बलौदा पुलिस के हत्थे.देखिए खास खबर……

पति-पत्नी ने 10 वर्षीय बालक का किया था अपहरण फिर 75000 फिरौती की मांग चढ़े बलौदा पुलिस के हत्थे

बालक को सकुशल बरामद कर उसकी दादी के सुपुर्द किया गया

गर्वित मातृभूमि जांजगीर/ बलौदा :- मामला इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना बलौदा में दिनाँक 09 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके बेटा एवं बहू को महिला लेबर सरदारीन अकलतरा पोडीभाठा निवासी कमला बाई चौहान एवं उसके साथ एक अन्य व्यक्ति उत्तर प्रदेश घाटमपुर ईट भट्टा में काम करने के लिये ले गये है ग्राम शनिचराडीह में प्रार्थिया अपने पोते एवं पोती के साथ रहती है। दिनांक 06.02.23 के 12 बजे लगभग उक्त महिला सरदारीन कमला बाई चौहान तथा उसके एक साथी मोटर सायकल से घर आये और अपहृत बालक को खुजली हुआ है जिसे ईलाज हेतु अकलतरा ले जाना है शाम तक छोड़ दूँगी कहते हुये बालक को अपने साथ ले गयी। प्रार्थिया द्वारा उक्त महिला से फ़ोन में बात करने पर तुम्हारे बेटा बहू मेरे से 75 हजार रूपये लिये है, उसे तुम वापस करो तब तुम्हारे पोते को वापस करूंगी कहकर 75000/ रू फिरौती की मांग करने लगी।
प्रार्थीया की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में धारा 363,364क, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपह्रत बालक की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृत बालक उम्र 10 वर्ष को आरोपिया कमला बाई चौहान उम्र 35 वर्ष सा० हा०मु० वार्ड क्रमांक 02 पोडीभांठा अकलतरा के कब्जे से उसके मकान से रात्रि में बरामद किया गया जिसे सकुशल उसके दादी के सुपुर्द किया गया।आरोपी कमला बाई चौहान उम्र 35 वर्ष एवं छबिलाल चौहान उम्र 42 वर्ष निवासी हा०मु० वार्ड क्रमांक 02 पोडीभांठा अकलतरा को दिनांक 10.02.23 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं बालक की सकुशल बरामद करने में निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक उमेश साहू, उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि प्रमोद महार, कृष्णपाल कवर, प्र०आर० गजाधर पाटनवार, म०प्र०आर० रामकुमारी मार्को, जीवंती कुजूर,आर० श्याम राठौर, संतोष रात्रे, अहमद कुरैशी, उमेश यादव एवं युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *