जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित.देखिए खास खबर …….
जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित
जिलाध्यक्ष अमित पोद्दार ने की कार्यकारिणी की घोषणा
गर्वित मातृभूमि मनेन्द्रगढ़ :- जिला कॉंग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पोद्दार ने व्यापार प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष अमित पोद्दार ने नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के सभी ब्लाक अध्यक्ष के अलावा जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है।
घोषित नई जिला कार्यकारिणी में सुनील ताम्रकार, अमित पुरी, अमित कक्कड़ व अंकित अग्रवाल को जिला महामंत्री, रंजीत सिंह रैना को जिला उपाध्यक्ष, गुलाम हैदर को जिला कोषाध्यक्ष, हरीश अग्रवाल, अख्तर हुसैन, आशीष श्रीवास्तव, सोहेल मेमन व दीपक गुप्ता को जिला सचिव, ऋषि तिवारी को जिला सह सचिव, दीपक कुमार सिंह, गुरजीत सिंह रैना, अकरम मंसूरी व प्रवेश राय को जिला उपाध्यक्ष, रोहित जायसवाल, रियाज खान को जिला सचिव, विनय रंजन विश्वास को जिला उपाध्यक्ष, सैफुल सैफ, परवेज अहमद को जिला महामंत्री, मनीष कुमार ताम्रकार को जिला सचिव व अमित गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित पोद्दार ने सभी जिला पदाधिकारियों को व्यापारियों को कांग्रेस से जोड़ने व कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। अमित पोद्दार ने कहा है कि प्रदेश की भूपेश सरकार व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है जिसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा।