राज्य में खेल अलंकरण नहीं होने से खिलाड़ियों का मनोबल भी कम हो रहा है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू. देखिए खास खबर…..
राज्य में खेल अलंकरण नहीं होने से खिलाड़ियों का मनोबल भी कम हो रहा है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में तुषार फैंस क्लब तत्वधान में
गर्वित मातृभूमि महासमुंद :-किसान नेता अशवन्त तुषार साहू के जन्म दिवस के अवसर पर गृह ग्राम अछोली में बच्चों को खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था | तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा
खिलाड़ी मैदान में मेहनत कर प्रदेश और देश के लिए मेडल हासिल कर रहे हैं. लेकिन खेल विभाग 3 साल से खिलाड़ियों लिए 1 दिन का खेल अलंकरण आयोजित नहीं करवा पा रहा है. अलंकरण से मिली राशि से जरूरत का सामान खरीदते हैं. कोरोना के बाद सभी परेशान हैं. प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण अब खिलाड़ियों ने मैदान और खेल से भी दूरी बनानी शुरू कर दी है. खेल विभाग को इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए”
छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण स्कूल ,नेशनल खेल व्यायाम शिक्षक भर्ती, शासकीय सेवा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, राज्यस्तरीय स्कूल खोलने व खेलो में पुनः जोन की संख्या बढ़ाने राज्य खेल विकास प्राधिकरण होना चाहिए ताकि सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जा सके |
तुषार फैंस क्लब महासमुंद विधानसभा मिशन 2023 के आयोजन समिति के अध्यक्ष पुर्व सरपंच सन्तराम साहू, व उपअध्यक्ष रमेश पटेल, सचिव जगदीश सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीताराम साहू, सदस्य गण नोहर साहू,डुगेश साहू, सुरेश साहू, शंकर निषाद, मानस निषाद, लोकेश साहू,सोनु सिंह,गोपी सिंह, श्रवण निषाद, राकेश निषाद, कलेश्वर निषाद, शत्रोहन साहू, राजु साहू,सन्जय साहू, अर्जुन साहू,भोला साहू, यादराम साहू, लक्ष्मी साहू,पुष्पानंद साहू, नागेश साहू, राहुल साहू, युवराज निषाद, मोरजध्वज निषाद, निगम निषाद, निलकंट साहू, की भूमिका अहम रही।