December 23, 2024

सहकारी बैंक के जिला प्रतिनिधि का चुनाव हुआ संपन्न

सहकारी बैंक के जिला प्रतिनिधि का चुनाव हुआ संपन्न


दिनांक 9 फरवरी 2023 को जिला सहकारिता कार्यालय गढ़वा में झारखंड राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रतिनिधि का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें गरदाहा पैक्स से सरोज सिंह एवं कल्याणपुर पैक्स से रेहाना खातुन निर्विरोध जीत हासिल की। वहीं बीरबल पैक्स अध्यक्ष रमोद प्रसाद, धुरकी पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद एहसान अंसारी ,अचला पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत धर दुबे, निर्वाचित हुए । कुल मतदाताओं की संख्या 32 थी जिसमें बीरबल पैक्स अध्यक्ष को 21 धुरकी पैक्स अध्यक्ष को अट्ठारह तथा अचला पैक्स अध्यक्ष को 13 मत प्राप्त हुए डेलीगेट प्रतिनिधि हेतु कुल 8 लोगों का नामांकन था जिसमें तीन 3 व्यक्तियों का चुनाव था जबकि दो पद महिला प्रतिनिधि के लिए आरक्षित था जो कि नामांकन के समय है निर्विरोध हो गई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *