एक परम पुनीत पुण्य है वृक्षारोपण : किसान नेता अशवन्त तुषार.देखिए खास खबर…..
एक परम पुनीत पुण्य है वृक्षारोपण : किसान नेता अशवन्त तुषार
गर्वित मातृभूमि महासमुंद :– महासमुंद किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जन्म दिवस के अवसर पर गृह ग्राम अछोली के मुक्ति धाम में वृक्ष का रोपण कार्यक्रम
आयोजित किया गया किसान नेता ने अपने उद्बोधन में कहा अधिक से अधिक पौधरोपण कर इस पुनीत कार्य में सहयोग कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पुण्य का कार्य है व पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण निवारण के लिए हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए।
साथ में विशेष रुप से उपस्थित युवा नेता रमेश पटेल, मोहन साहू दीनदयाल साहू, सुखी राम साहू किशन साहू, राहुल साहू, युवराज निषाद ,नूतन साहू, नागेश साहू, मुकेश साहू शंकर निषाद, मानस निषाद उपस्थित रहे