ग्राम कचना, नवागांव में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन
ग्राम कचना, नवागांव में सभी अलग अलग समाज के पदाधिकारी एवम समाज प्रमुख के साथ ग्राम सरपंच और गांव वासियों की उपस्थिती मे कचना नवागांव में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन किया गया।हिंदू धर्म में आज अलग अलग तरीकों से आघात किया जा रहा हैं,जिसमे में ईसाई मिशनरियों द्वारा किया जा रहा धर्मान्तरण मुख्य हैं जिसे रोकने एवम समाज में अपने धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने , समाज के सभी वर्गो को एकजुट करने एवम गांव समाज में सौहार्द्र का माहौल बनाने के साथ गौ तस्करी पर रोक लगाने लव जिहाद,आदि विषयों पर चर्चा किया गया।। लगातर ईसाई मिशनरी द्वारा गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया जा रहा है जिसे लेकर गांव के सभी समाज के लोग क्रोधित हैं।। सरकारी सहयोग से धर्मान्तरण को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन किया गया जिसमे जिले के पदाधिकारी श्री रामचंद देवांगन जिलामंत्री विहिप, श्री रंजीत साहू ,सह जिला मंत्री विहिप, श्री यादवेंद्र यदु जिला संयोजक बजरंग दल धमतरी। ग्राम कचना सरपंच श्री पुरषोत्तम चक्रधारी, ग्राम नवांगव सरपंच प्रतिनिधी मनोज साहू , साहु समाज प्रमुख संजय साहू जी, ध्रुव समाज हरिसिंह ध्रुव, सतनामी समाज से हीरालाल बंजारे, यादव समाज से मिथुन यादव, देवांगन समाज से भरत देवांगन एवम शीतल प्रसाद, विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल, ओंकार साहू प्रखण्ड सद्स्य बजरंग दल के साथ गुलाब राम टंडन नीरज निषाद अमित कुर्रे, युगलकिशोर सरजू राम भारती पारसमणि साहु एवम समस्त ग्राम वासी शामिल रहे। जहां जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर सभी ने धर्मान्तरण रोकने की शपथ ली।।