December 23, 2024

केंद्रीय योजनाओं का मूल्यांकन करने पहुँची 3 सदस्यीय एनएलएम टीम,जिले में हो रहे कार्यो की सराहना

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट


कसडोल/भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशन में पी.चंद्रशेखर रेड्डी,सी. रामकृष्णा रेड्डी एवं पी.जयचंद्र रेड्डी की सँयुक्त टीम ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में चल रहे केंद्रीय योजनाओं का मूल्यांकन करने पहुँची। इस दौरान टीम ने जिले में क्रियान्वित हो रहे केंद्रीय योजनाओं पर प्रसन्नता जाहिर करतें हुए सराहना की है। टीम के द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में कलेक्टर रजत बंसल एवं जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की गई.टीम के द्वारा बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी,भाटापारा विकासखंड के ग्राम सिंगारपुर, पथरिया, गुड़ाघाट,बिलाईगढ़ विकासखंड के कोरकोटी,देवरबोड, मुच्छमल्दा एवं सिमगा विकासखंड के लिमतरा,खण्डूवा एवं करेली पंचायतो मे भारत सरकार के द्वारा संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओ की गतिविधियो का अवलोकन कर जायजा लिया। साथ ही केन्द्रीय टीम ने जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत किये गये कार्य जैसे-नरवा विकास एवं तालाब गहरीकरण के कार्यो का निरीक्षण कर कार्य करने आये पंजीकृत परिवारो से विस्तृत चर्चा किए। टीम के द्वारा कार्य स्थल पर आवश्यक सुविधा मुहैया होना पाया गया। राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन अंतर्गत केन्द्रीय दल द्वारा स्व-सहायता समूहो के सदस्यो ने तैयार किये वर्मी खाद, वर्मी बैग,मिल, सब्जी बाड़ी, मछली पालन एवं गतिविधियो का अवलोकन कर प्राप्त आय के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। टीम के द्वारा जिले में किये जा रहे आजिविका मिशन के कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर की। इसी तरह राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियो से चर्चा किए। केन्द्रीय दल के भ्रमण में जिले के परियोजना अधिकारी हरिशंकर चैहान, सहायक परियोजना अधिकारी के.के.साहू जिला समन्वयक मुरली यदू एवं शैलेन्द्र भार्गव तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उनके टीम सरपंच,सचिव अन्य हितग्राही उपस्थित रहे।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *