आत्मा योजना का लाभ हर किसान तक पहुंचाया जाए: कलेक्टर रजत बंसल
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
आत्मा योजना अंतर्गत गवर्निग बोर्ड की समीक्षा बैठक संपन्न
कसडोल/सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर क्सटेंशन कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की गवर्निग बोर्ड की समीक्षा बैठक सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। श्री बंसल ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए उपाय करने और आत्मा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो का अधिक प्रचार एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी किसानों को अधिक से अधिक देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही श्री बंसल ने संवर्गीय विभाग उद्यानिकी, पशु चिकित्सा एंव मत्स्य पालन को 30-30 एकड़ में प्लान तैयार कर लक्ष्य-पूर्ति साथ ही योजनान्तर्गत अधिक से अधिक कृषकों एवं गौठान में संलग्न महिला स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण क्षण सह वर्मी उत्पादन, मशरूम उत्पादन,आचार जैसे अन्य पदार्थ निर्माण करने की जानकारी देने तथा फार्म स्कूल की पूर्ति शत्-प्रतिशत् करने हेतु निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने कहा कि अग्रणी किसानों के छोटे-छोटे समूह बनाकर कृषि तकनीकी की जानकारी प्रत्येक गांव के अन्य प्रगतिशील किसानों को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में उप संचालक कृषि श्री टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्डों में आत्मा योजनान्तर्गत फसल प्रदर्शन जैसे बलौदाबाजार में 40 एकड़ गेहूँ, पलारी में चना, मसूर क्रमश 50-50 एकड़,भाटापारा व सिमगा में चना क्रमश 38 एवं 68 एकड़,विकासखण्ड कसडोल में मूंगफली 25 एकड़ एवं बिलाईगढ़ में चना 25 एकड़ जिला में कुल 296 एकड़ विभिन्न फसलों का लक्ष्य शत्-प्रतिशत् पूर्ति किया गया है। विकासखण्ड-भाटापारा के ग्राम खैरी,राजाढ़ार में चना प्रदर्शन 38 एकड़ लगाया गया है। जिससे स्व-प्रेषित होकर कृषक मसूर का फसल लगभग 40 हेक्टेयर में लगायें हैं। जिस हेतु विशेष मार्गदर्शन एवं कृषि कार्यशाला की जानकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रिति लोहिया, कृषि विकास अधिकारी विजय सिंह भट्ट, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अवधेश उपाध्याय एवं आत्मा स्टाफ ज्योति वर्मा, मुकेश तिवारी,अंकिता अग्रवाल के द्वारा दिया गया है। उक्त ग्राम में पूर्व वर्ष से 20-30 हेक्टेयर दलहनी फसल का क्षेत्राच्छादन रकबा बढ़ा है। जो कृषि विविधीकरण को बढ़ावा दे रहा है। उक्त बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि समिति अध्यक्ष शेख़ अलामुद्दीन जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, उपसंचालक कृषि जोसेफ टोप्पो सहित अलाईड सेक्टर के अधिकारी एवं आत्मा गवर्निंग बोर्ड के कृषक सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से