रंग झांझर छत्तीसगढ़ स्टारडम सिने अवाडर्स के लिए फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत लोक गायक ग्राम बुंन्देला से बधाई दी ..देखिए खास खबर…..
रंग झांझर छत्तीसगढ़ स्टारडम सिने अवाडर्स के लिए फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत लोक गायक ग्राम बुंन्देला से बधाई दी ..
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा ,नवागढ़ :- छत्तीसगढ़- जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला से फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत लोक गायक ग्राम बुंन्देला से रंग झांझर छत्तीसगढ़ स्टारडम सिने अवाडर्स के लिए बधाई दी. और कहां कि मुझे पहली बार आंमत्रित कर रहे हैं इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद अध्यक्ष- योगेश अग्रवाल जी एवं छत्तीसगढ़ फिल्म इण्डस्ट्रीज एसोसियशन सभी पदाधिकारीयों का कलाकार साथियों मुझे बहुत ही खुशी हो रहा है कि आज हमारे छत्तीसगढ़ के सभी कलाकारों का सम्मानित किया जा रहा है अवाड से जिसमें हमारे युट्ब बर साथी इस शामिल हुए हैं छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं युट्ब के माध्यम से चाहे कॉमेडी हो गीत संगीत के साथ प्रचार प्रसार कर रहे है आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कला और संस्कृति के दुनिया में बहुत आगे बढ़ चुके है आप सभी को खुशी होगी कि राष्टीय कलाकार एसोसियशन इंडिया जो लगातार कलाकारों के हित में काम कर रहा है उसी राष्टीय कलाकार से सम्मानित लोक गायक लक्ष्मण राजपूत बुंन्देला जिला बेमेतरा छ.ग से है जो राष्टीय कलाकार एसोसियशन का पदाधिकारी भी है (प्रदेश प्रभारी छ.ग.) जिसके अच्छा कार्य को देखते हुए संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया है प्रमाण पत्र से राष्टीय अध्यक्ष मिनहाज सोहाग्रवी राष्टीय सयुंक्त सचिव जितेन्द्र सिंह जीतू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कन्हैया पटनिहा रायगढ़ से कार्यक्रम जानकारी रंग झांझर छत्तीसगढ़ स्टारडम सिने अवाडर्स स्थान – प्रतिष्टा लॉन मैग्नेटो मॉल के आगे जोरा रायपुर छत्तीसगढ़ 12 फरवरी 2023 संध्या 5 बजे रखा है