स्टेरिंग में फंसे ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की 108 टीम ने बचाई जान
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा / से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बीते बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में कटनी से रायपुर जा रहा एक माल वाहक मेटाडोर के चालक ने झपकी आने पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को ठोकर मार दी। इस हादसे में मेटाडोर चला रहा चालक और उनका हेल्पर अपनी केबिन में ही चोटिल होकर बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलने पर 108 की टीम ने पुलिस की मदद से ना सिर्फ बाहर निकाला बल्कि त्वरित उपचार और हॉस्पिटल पहुँचाते हुए दोनों की जान बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह तकरीबन 4:20 बजे चालक राकेश जायसवाल उम्र 35 वर्ष और उनका हेल्पर जगदीश कुमार उम्र 32 वर्ष कटनी से चिल्फी के रास्ते होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मालवाहक मेटाडोर वाहन की मार्ग में कारेसरा के समीप नायरा पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर को झपकी आने से सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की ठोकर में मेटाडोर का ड्राइवर केबिन बुरी तरह से चिपक गया। और वाहन चला रहे राकेश और जगदीश चोटिल अवस्था में उसी में फंस गए।
सूचना मिलने पर 108 के पायलट आनंद मोहन और ईएमटी सजंय चंद्राकर ने पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। इस हादसे में राकेश के हाथ और जगदीश के बाएं पैर में फ्रेक्चर और अंदरूनी चोंटे आई है। 108 की टीम ने दोनों को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल बेमेतरा में शिफ्ट किया।