December 23, 2024

लोक गायक लक्की राजपूत फिल्म स्टार प्रमोटर छ.ग.ने मां महामाया देवी ग्राम बुंन्देला में विराजमान है दर्शन किए…देखिए खास खबर….

लोक गायक लक्की राजपूत फिल्म स्टार प्रमोटर छ.ग.ने मां महामाया देवी ग्राम बुंन्देला में विराजमान है दर्शन किए..

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला में विराजमान है मां महामाया देवी का लोक गायक लक्की राजपूत फिल्म स्टार प्रमोटर छ.ग. ने दर्शन किए आज सुबह 07 फरवरी 2023 को लोक गायक लक्की राजपूत जी ने बताया कि मां महामाया देवी मंदिर गांव के बस्ती में विराजमान है और एक बहिनी गांव के घुसती में मां दुर्गा देवी मंदिर में विराजमान है सभी भक्तो को दर्शन दे रहे हैं कृपा दृष्टि बरसा रहे हैं मां दुर्गा देवी मंदिर में हर साल दोनों नवरात्रि में अखण्ड ज्योत जलते है लगभग 50 से 100 और उसी तरह बस्ती के बीच में विराजमान मां महामाया देवी मंदिर में 150 लगभग ज्योत जलते है अपना मनोकामना मां के चरणों में रखते हुए ज्योत जलवाते है दुर दराज के भक्तगण मां भवानी की मंदिर में दर्शन करने ज्योत जलवाने आते हैं मां दुर्गा देवी मंदिर में अद् भूत चमत्कार देखने को मिला है गांव के भक्तो को सौभाग्य प्राप्त हुआ दर्शन करने की बात है 2010 की चैत्र नवरात्र की पावन पर्व में चमत्कार सप्तमी सातवें दिन की रात में मां जगदंबा भवानी दुर्गा देवी अपने चरण की चिंन्ह फुलवारी में मेन ज्योत कलश के पास तेल से बना हुआ पांव मां भवानी और बाहर फुलवारी खप्पर दाई के पास में बघुवा शेर का पांव के चिंन्ह जिसका दर्शन करने के लिए सुबह आठवाही के दिन सांउडस्पीकर पोंन्गा में गांव वालों को बुलाया गया मैं स्वयं दर्शन किया हुं मां का चरण पांव का और बघुवा शेर के पांव चिंन्ह का पर्चा छपवाकर प्रचार प्रसार किया था उस समय 10 वीं क्लास में था आदरणीय श्री दौलत राजपूत पंडा बईगा मां महामाया देवी और श्री परसराम राजपूत राजू राजपूत पंडा बईगा मां दुर्गा देवी मंदिर का है ग्राम बुंन्देला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *