December 23, 2024

छत्तीसगढ़ कृषि वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ अधिवेशन अकलतरा में संपन्न हुए.देखिए खास खबर….

छत्तीसगढ़ कृषि वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ अधिवेशन अकलतरा में संपन्न हुए

गर्वित मातृभूमि अकलतरा:- छत्तीसगढ़ कृषि वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ अधिवेशन सरस्वती शिशु मंदिर अकलतरा में कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक सौरभ सिंह अकलतरा उपस्थित थे और विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि लद्दाख में अकलतरा क्व मजदूर कार्य कर रहे है दुर्घटना के समय ई श्रम कार्ड काम आता है वह लेषण और योजना लाई है प्रधानमंत्री आवास उज्ववला योजना सौर ऊर्जा जैसे अनेक योजना राज्य सरकार क्रियान्वयन नही कर रहे है केएसके प्लांट में पहली बार मजदूर संघ मजबूत हुआ है राइसमिल में खदान में काम करते है वनवासी क्षेत्रो में सबसे ज्यादा समस्या आ रही है 28 जो खरीदी होती है धर्मांतरण हो रही है उसको जाकर रोकना चाहिए व्यापकता से आम जनता जे बीच जा सकते है और बेहतर कार्य कर सकते है जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा है और धनवान जाति एवं कोल लोग की जाति बन नही रही है ग्राम पंचायत के आम सभा मे प्रस्ताव लाकर कार्य किया जा सकता है
जयंतीलाल सह संघठन मंत्री ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है लेकिन अज्ञानता के कारण राशि की सदुपयोग नही हो पा रहा है इसका प्रभाव गांव गांव तक पहुचना चाहिए सभी जनजाति के लोग को जागरूक होने की जरूरत है जिस महा संघगठन में जुड़े है 2023 जो आया है यूरोप में 25 से 30 देश है सारे देश की अध्यक्षता भारत देश कर रहे है भारत आगे बढ़ रहे है और पीछे छूट गए तो कभी भी गिर सकते है राष्ट्रीय महामंत्री भागचन्द उइके ने कहा कि सम्पूर्ण देश मे जनजाति समाज के लिए कार्य कर रहे है भूगोलिक दृष्टि को विभाजित कर अंजाम देता है इनका गठन 2003 में मुंबई में हुई और संस्थापक की प्रेरणा से काम करते है मध्यप्रदेश के 28 जिलों में कार्य के रहे है हमारे छत्तीसगढ़ में प्रांतीय कार्यकारी का गठन होने जा रहा है जनजाति के लोग जुड़ रहे है समाज को भृमित करना नही चाहते है अगर हमारे समाज के लिए लड़ सकते है देश और राष्ट्र हित मे कार्य करेंगे शोभासिंह ने कही कि हम सभी जानते है कि वनवासी जंगल मे रहते है जमीन स्तर से काम करने वाले अनेको समस्या से जूझते आ रहे है अपनी मांगों को सरकार तक पहुचा रहे है हमारी इस अधिवेशन में एक मुश्त में धान की रकम दिया जाए हमारी सरकार गूंगी बहरी बनकर बैठा है हमने आगाह भी किये 22 फरवरी को प्रदेश का धरना प्रदर्शन है सरकार की अवधि 9 माह की है जितेंद्र संगठन मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर जितना भी पढ़ा लिखा है वही सो जाएगा अभी भी ई श्रम कार्ड नही है 28 करोड़ पंजीयन हुआ है जबकि 40 करोड़ बनना है एक मोबाईल पर 12 लोगो का श्रम कार्ड बनेगा इस कार्ड से 111 योजना का लाभ मिलेगा इस अधिवेशन में दूर दूर से पहुचे हुए थे और पदाधिकारीयो का चयन भी हुआ

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *