December 23, 2024

सम्बलपुर में प्रस्तावित स्पंज आयरन प्लांट का जनसुनवाई 23 को अंजू बघेल ने ग्रामीणों को शामिल होकर विरोध करने के लिए किया आव्हान

सम्बलपुर में प्रस्तावित स्पंज आयरन प्लांट का जनसुनवाई 23 को अंजू बघेल ने ग्रामीणों को शामिल होकर विरोध करने के लिए किया आव्हान

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- सम्बलपुर,मुड़पार,रमपुरा में मेसर्स व्हि.ए.पी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्टील प्लांट खोलने के लिए प्रस्ताव किया गया है जिसका जनसुनवाई एक बार गुप्त रूप से निजी भूमि पर करने का प्रयास किया गया था जिसके पकड़े जाने के बाद पुनः 23 फरवरी को निजी भूमि पर जनसुनवाई किया जा रहा जिसपर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व सभापति अंजू बघेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नवागढ़ विधानसभा व सम्बलपुर से 10 किलोमीटर के दूरी में चारों दिशा रहने वाले लोगों व विधानसभा के समस्त ग्रामीण से निवेदन है कि दिनाँक 23 फरवरी को सम्बलपुर में प्रस्तावित स्टील प्लांट का जनसुनवाई रखा गया जिसमें सभी ग्रामीणजनों का पक्ष व विपक्ष सुना जाएगा सभी का दावा आपत्ति,शिकायत स्वीकार किया जाएगा अतः सभी से निवेदन है कि इस प्रदूषणकारी प्लांट के खिलाफ सब एक साथ खड़ा होकर अपना आपत्ति दर्ज कराएं ज्ञात हो कि इसमें पूरे विधानसभा के लोग जनसुनवाई में शामिल हो सकते है किसी भी प्रकार के अफवाह में न आए और य़ह आशंका है कि इनके द्वारा धनबल से इसको असफल बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा जिसको ग्रामीणजन इस प्लांट के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सफल बनावें इसका समय सुबह 11 बजे से शुरू होगा स्थान ग्राम मुड़पार,सम्बलपुर से मुंगेली मार्ग पर स्व गणेश राम वर्मा ग्राम रमपुरा प्रवेश मार्ग के सामने,पूर्व दिशा मे स्व रोशनदास राजपूत जी के घर के पीछे व्हि.ए.पी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजराज पगारिया के नाम पर स्थित भूमि खसरा नंबर 156,384,385 में रखा गया है जिसमें सभी ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल होकर अपना आवाज बुलंद करें बेमेतरा जिले में दर्जनों फैक्ट्रीया प्रस्तावित किया गया है जिससे हमारा क्षेत्र जिला पुर्णतः बर्बाद प्रदूषणकारी व उपजाऊहीन हो जाएगा अतः सभी इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करावें सुनवाई में सभी कोरोना मास्क,कोविड नियम का पुर्णतः पालन करें अगर इस प्लांट विरोध आज नई हुआ था दर्जनों प्लांट नवागढ़ विधानसभा में खोल दिया जाएगा तब कोई कुछ नई कर पाएगा इसलिए संघर्ष समिति जो इस प्लांट के खिलाफ बनाया गया है उसके सदस्य व विधानसभा के सभी जनता जनार्दन आपत्ति दर्ज करावें अगर जनसुनवाई निष्पक्ष नहीं होता है तो इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा व हाईकोर्ट का सहारा लिया जाएगा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *