गरियाबंद पुलिस की बड़ी कारवाही गांजा तस्करी करते हुए आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता
गरियाबंद : थाना छुरा का है जहां दिनांक 03.02.2023 को जरिये मुखवीर के मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि तीन व्यक्ति एक सिल्वर रंग अल्टो कार क्रमांक सीजी 23 एल 7320 में अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा भरकर उड़ीसा राज्य की तरफ से छुरा आ रहे है। उक्त सूचना को तत्काल पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले को अवगत कराकर उनके दिशानिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा पुलिस स्टाफ एवं गरियाबंद की स्पेशल टीम के द्वारा ग्राम कोसमबुड़ा के आगे पुलिया के पास घेरबंदी कर नाकेबंदी किया गया कुछ समय पश्चात मुखबीर के बताये अनुसार एक सिल्वर रंग का अल्टो कार आया। जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर वाहन को रोड से नीचे उतारकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा रोककर पुछताछ करने पर कार चालक द्वारा अपना नाम शाहरूक अली, चालक के बाजु सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम साजिद खान तथा पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमीन अली सभी निवासी ग्राम कोसमखुंटा थाना फिगेश्वर जिला गरियाबंद के रहने वाले बताये। जिन्हें मुखविर सूचना से अवगत कराकर विधिवत आरोपियों एवं कार की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान कार की डिग्गी में एक कत्था रंग के बैग में खाखी टेप से लिपटा पैकेट मिला। जिसे खोलकर देखने पर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। मौके पर आरोपियों के कब्जे से कुल 7.500 किलो ग्राम कीमती 75,000 / रूपये तथा एक नग अल्टो कार कीमती 5,00,000 रूपये जुमला कीमती 5,75,000/ रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द धारा 20 (ख) (i) नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपीगणो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भूषण चंद्राकर के नेतृत्व में सउनि मोहन सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, बोसेन्द्र सिन्द्राम आरक्षक जगमोहन कश्यप, ललित नेताम, अरूण कोमर्रा एवं स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक अंगद राव, जयप्रकाश मिश्रा, चुडामणी देवता, यादराम ध्रुव रवि सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपीगण – सजिद खान पिता शाह मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, अमीन अली पिता गरीब अली उम्र 40 वर्षशाहरूक पिता लतीफ अली उम्र 23 वर्ष, साकिनान ग्राम कोसमखुटा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ०ग० )