December 23, 2024

फिल्मों को VIP लेवल में प्रमोट करने आ गया है ग्राम बुंन्देला से((बॉलीवुड फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत बेमेतरा (छ.ग.)

फिल्मों को VIP लेवल में प्रमोट करने आ गया है ग्राम बुंन्देला से((बॉलीवुड फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण बेमेतरा (राजपूत छ.ग.)

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला से (बॉलीवुड🎬फिल्म🌟स्टार प्रमोटर लोक गायक लक्ष्मण राजपूत छ.ग.) लेकर आ रहा है सभी डायरेक्टर प्रोड्यूसर निर्माता निर्देशक एलबम निर्माताओं के लिए VIP फिल्म स्टार प्रमोटर के रूप में जहां सभी फिल्मों को एलबम को अखबार पेपर बेस्ट ऑफ सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा जिसमें शामिल होगा छत्तीसगढ़ फिल्म साउथ फिल्म भोजपुरी फिल्म बॉलीवुड फिल्म हिंदी एलबम छत्तीसगढ़ी एलबम भोजपुरी एलबम आदि अन्य भाषाओं का गीत शामिल होगी जिसे आप प्रमोट करवा सकते हैं आइए और अपना एलबम छत्तीसगढ़ी फिल्म साउथ फिल्म भोजपुरी फिल्म बॉलीवुड फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत छ.ग के पास सम्पर्क करें- 6267932864 फोन पे नम्बर -9165246234 हैं नियम एवं शर्ते लागू होगा पहले एडंवास पेमेंट 500.रूपए देने होगें बाकी सोशल मीडिया पर एवं अखबार पेपर में आने के बाद करने होंगे फोन पे के द्वारा जो आपको हमारा नम्बर दिया गया है लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि मैने बहुत बड़ी फिल्मों को एलबम को अखबार पेपर बेस्ट ऑफ सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट किया है नाम है इस प्रकार – नत्थुलाल जी अभिनेता गुड बॉय सर फिल्म.दिल से रूह तक फिल्म.बेवफा गर्लफ़्रेड फिल्म.विक्की पटले डायरेक्टर अभिनेता नागपुर से साउथ फिल्म – रिबेल ऑफ दी नानी प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत मुम्बई बॉलीवुड फिल्म बहुत जल्द रिलीज 2023 में इसी साल में होगी बॉलीवुड फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत छ.ग लोक गायक जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ से हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *