Model and actress Nita Sharma,
Model and actress Nita Sharma, जिन्होने मलाईका अरोड़ा की तरह ही ड्रेस पहन कर मुंबई पर हो रहे LOT international fashion week season3 फिनाले पर रैंप वाक करती हुई stage पे अपनी लाजवाब अदाओ से ऑडिएंस का दिल जीतती हुई नज़र आई, और ईश पोशाक में नीता शर्मा किसी बला से कम नहीं लग रही. इसके साथ ही नीता stage पे अलग अलग डिजाइनरो की कॉस्ट्यूम को भी दर्शाती हुई नज़र आई.