December 23, 2024

क्लीन चिट के बावजूद जारी है रंगदारी….लगातार डरा धमका की जा रही अवैध ऊगाही…

धमतरी :- धौराभाठा के रहने वाले राजेंद्र देवांगन ने थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत दिया हैं राजेंद्र देवांगन ने बताया की आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व वर्ष 2014-15 में गांव में विवाद हुआ था जिसमे मेरे एवम गांव के अन्य 20- 25 व्यक्तियों के विरुद्ध बलवा करने का प्रकरण बना था,जिसमे फैसला हो गया है व दोनो पक्ष दोषमुक्त हो गए हैं यह की मेरे द्वारा वर्ष 2014-15 के पश्चात किसी भी प्रकार का अपराध नहीं हुआ हैं l उपरोक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय के द्वारा प्रकरण में हम लोगों को दोषमुक्ति किया गया था,जिसके पश्चात भी पुलिस थाना मगरलोड के प्रभारी राजेश जगत के द्वारा धारा 151 जा. फौ व 107,116 का मामला बनाकर हम लोगों को डराया धमकाया जा रहा है l मैं अपने काम से बाहर रहता हूं,तो पुलिस थाना मगरलोड के पुलिस मेरे घर में आकर मेरी पत्नी को उल्टा सीधा बोलकर परेशान करते हैं, व तुम्हारे पति को अंदर कर देंगे, वह अपराधी हैं,गुंडा हैं , कहकर दबाव बनाते हैं, जेल भेज देंगे कहकर धमकी देते हैं यह की मुझे दिनांक 29/11/2022 को पुलिस थाना मगरलोड के द्वारा पुलिस भेजकर मुझे थाना बुला लिया था व झूठे केस बनाकर जेल भेजने की धमकी दिया तथा मुझे पैसे की मांग किया ,तो मेरे भतीजे दुष्यन्त देवांगन के खाता नंबर से फोन पे के माध्यम से थाना प्रभारी राजेश जगत के अकाउंट में UPI/233354152004/P2V/9098727410@IBL/RAJESH KUMAR के खाते में ट्रांसफर 20,000/- रू. किया था उसके बाद भी दिनांक 30/12/2022 को मुझे पुनः पुलिस भेजकर थाना बुलाया तथा पैसे की मांग किया तो मैं घबराकर पुनः 20,000 /- रू. नगद थाना प्रभारी राजेश जगत को प्रदान किया l इसके बाद भी मुझे थाना प्रभारी राजेश जगत के द्वार बार बार धमकी दिया जा रहा हैं व मुझे झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने से मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हूं l घर में मेरी पत्नी , बूढ़ी विधवा मां 85 वर्षीय, मेरे छोटे – छोटे दो बच्चे हैं, इस तरह के पुलिस वालों के व्यवहार के कारण मेरे पूरे परिवार में दहसत का वातावरण बना हुआ हैं तथा बच्चों के मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पढ़ने की संभावना हैं तथा पुलिस की वर्दी देखकर स्कूल नहीं जा रहे हैं l राजेश जगत द्वारा मुझे बार बार परेशान किया जाता हैं तथा उनके द्वारा यह कहा जाता हैं की मेरा कोई कुछ भी नई बिगाड़ सकता ,ऊपर तक पहुंच हैं एस. पी.,आई. जी., डी. आई.जी. तक कमीशन भेजना पढ़ता है,इसलिए तुमको पैसा देना पड़ेगा कहकर धमकी दी जाती हैं l दिनांक 21/01/2023 को थाना प्रभारी द्वारा पुनः पुलिस भेजा गया था,तब मुझे मजबूर होकर माननीय महोदय के समक्ष राजेश जगत के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु यह आवेदन पेश करने की आवश्यकता हुई हैं l अतः माननीय महोदय से निवेदन हैं ,की थाना प्रभारी राजेश जगत के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा की जावे व मुझे न्याय प्रदान कर मुझे व मेरे परिवार को थाना प्रभारी मगरलोड के अनुचित व्यवहार से सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *