अमलीपदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
अमलीपदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गयागर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता
अमलीपदर दिनांक 30/01/23 को सत्य और अहिंसा के महत्व को पूरे विश्व में प्रतिस्थापित करने वाले, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया श्रीमती ललिता यादव जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के नेतृत्व में मनाया गया जिस में उपस्थित थे श्रीमती ललिता यादव ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी सत्यवादी एवं एक महान स्वतंत्रता सेनानी रहे इनके कारण आज पूरा भारत वर्ष उन्हें राष्ट्रपिता से संबोधित करते हैं हैं नम आंखों से आज महात्मा गांधी जी को याद करते हुए उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन को गाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया भीमसेन यादव, जीवन लाल यादव, गुमान सिंह अनिरुद्ध पटेल लाला नागेश,करन प्रधान, गोपाल राकेश यादव योगेंद्र निषाद जग बंधु यादव पवन यादव उपस्थित हुए।