December 23, 2024

श्याम तराई में मानस गान प्रतियोगिता की संध्या आरती में कविता योगेश बाबर शामिल हुई

ग्राम श्यामतराई में श्री जन जागृति मानस प्रचार समिति के तत्वाधान में त्रिदिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानस गान एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तृतीय दिवस संध्या आरती कार्यक्रम में जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर महाआरती कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुई और प्रभु श्री राम चंद्र जी राघवेंद्र सरकार की भव्य आरती की गई तत्पश्चात् अतिथि स्वागत सत्कार उपरांत उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम चंद्र जी भगवान का जीवन अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है उन्होंने अपने जीवन में सभी जीवों की के प्रति सेवा एवं दया का भाव प्रदर्शित किया एवं मर्यादा पूर्वक जीवन जीते हुए ही मानव समाज को शांति एवं सद्भाव का संदेश दिया मनुष्य तन प्राप्त होने पर जीवन ऐसा जीना चाहिए की सदा परमार्थ एवं सेवा के रास्ते पर चलते हुए सभी जीवों के लिए कल्याण का कार्य करना चाहिए अच्छाई को हमेशा धारण करके कोई बुराई को जड़ से नष्ट करना ही मनुष्य जीवन का उद्देश्य होना चाहिए कार्यक्रम के इस अवसर पर आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं सरपंच अस्तला रूपु मरकाम नीलकंठ साहू पूर्व उप सरपंच ग्राम पंचायत श्री नरेश गुरु पंच अध्यक्ष गोठान समिति लक्ष्मीकांत साहू पूर्व जनपद सदस्य सोभित मरकाम रोशन साहू नरेश साहू पुराणिक मरकाम श्रवण साहू सुरेश साहू रिखी राम मरकाम नरेश हिरवानी टीकाराम साहू सोमनाथ साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

डाकेश्वर साहू :-धमतरी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *