December 23, 2024

बसंत पंचमी पर निकाला गया भव्य महाबीरी जुलूस

बसंत पंचमी पर निकाला गया भव्य महाबीरी जुलूस

गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा/ कांडी:- कांडीबसंत पंचमी पर कांडी में चारों ओर विशेष-चहल पहल देखी गई। सुबह से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करते देखी गई। साथ से महावीर मंदिर से भव्य जुलूस भी निकाली गई, जो कांडी के विभिन्न मार्गों से होते हुए महावीर मंदिर पहुंची। व्यक्तिगत रूप से भी लोग इस जुलूस में भाग लेकर इस शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई श्री राम जानकी हनुमान मंदिर के द्वारा महावीरी झंडा निकाला गया। मंदिर के पास महावीरी झंडा के साथ हजारों श्रद्धालु के सामिल थे। श्री राम जानकी हनुमान मंदिर पूजा समिति के द्वारा जुलूस निकाला गया इस आयोजन को लेकर मंदिर के पास मेला सा माहौल था। शोभा यात्रा में बज रहे भजन और श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ से पूरा माहौल भक्तिमय था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *