संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 38 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
तीन वर्षों बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन
गर्वित मातृभूमि/कसडोल:- गणतंत्र दिवस समारोह जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू ने तिरंगा फहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। सुश्री साहू ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने शासकीय योजनाओं में बेहतरीन कार्यों के लिए तीन दर्जन शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा,जीव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा,जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित कलेक्टर रजत बंसल,एसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह सवेरे 9 बजे मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू द्वारा झण्डा फहराने के साथ शुरू हुआ। तीन साल बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकीयों का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया,जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना,एनसीसी,एनएसएस की टुकड़ियों ने झण्डे एवं अतिथि को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व आर.आई विक्रम बघेल ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये। सुश्री शकुंतला साहू ने जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर,सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा,आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे,हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू, धनंजय वर्मा,संतोष ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू एवं टेकराम वर्मा के परिजनों का श्रीफल एवं साल से सम्मान कर उनका हाल चाल जाना। इसके साथ ही मुख्य मंच से करीब 38 अधिकारी- कर्मचारियों का उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। इनमें राजस्व विभाग एस.पी.शर्मा,रामूलाल ध्रुव, गौरीशंकर वर्मा, जिला कोषालय हर्ष शुक्ला, कृषि विभाग सविता राजपूत, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग योगेश कुमार सेन, पशु चिकित्सा सेवाएं हरिकिशन साहू, महिला एवं बाल विकास श्रीमती खुमीन साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमती दानेश्वरी साहू, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अनिता वर्मा, श्रीमती श्यामा भारती, आदिवासी विभाग चितांशु ध्रुव,एन आई सी नारायण प्रसाद केंवट, ई-गवर्नेंस सोसायटी सीजी स्वान शिव शंकर बैगा, खनिज विभाग उप संचालक खनिज कुंदन बंजारे, खिलेश्वर ध्रुव, जिला सेनानी नगर सेना जितेन्द्र कुर्रे, तपसीर खान, कृष्णा यादव, जनपद पंचायत बलौदाबाजार उप अभियंता डी.पी. साहू, वन विभाग भानू प्रताप आजाद, शिक्षा विभाग डाॅ. राधेश्याम पटेल, के.एस. तिवारी, श्रीमती वंदना तिवारी, निर्वाचन विभाग रवि प्रजापति, आबकारी विभाग विकास गोस्वामी, पुलिस विभाग निरीक्षक अमित तिवारी,रोशन सिंह राजपूत, उप निरीक्षक हरीश साहू, सहायक उप निरीक्षक बलीराम रावटे, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, महिला प्रधान आरक्षक पिंकी कुर्रे, आरक्षक खुमलाल साहू, सुरेश बिंझवार, सुनील श्रीवास, रविशंकर ध्रुव, श्रीकांत टंडन, ऋषिकेश भोई शामिल है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरूकुल इंग्लिश मिडियम स्कूल को प्रथम, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल को द्वितीय एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम पं. चक्रपाणी स्कूल को सांत्वना पुरूस्कार से नवाजा गया। विभिन्न विभागों एवं सीमेंट संयंत्रों द्वारा कुल 16 झांकीयों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग को प्रथम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वितीय एवं स्वास्थ्य विभाग को संात्वना पुरूस्कार से नवाजा गया।