December 23, 2024

जिले में गणतंत्र दिवस समारोह उमंग और हर्षोल्लास से मनाया गयासंसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

जिले में गणतंत्र दिवस समारोह उमंग और हर्षोल्लास से मनाया गया
संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

गर्वित मातृभूमि/जांजगीर-चांपा:- 26 जनवरी 2023/ जांजगीर-चांपा जिले में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह उमंग व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य ने हाईस्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान हुआ। हर्ष फायर के साथ शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।
परेड सीनियर में सीएएफ 11वीं बटालियन और जूनियर में एनसीसी प्रथम
निरीक्षक प्रदीप जोशी और कृष्णचंद मोहले के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आकर्षक परेड किया गया। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सीएएफ 11वीं बटालियन, जिला पुलिस बल महिला द्वितीय और तृतीय स्थान जिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी 325 को प्रथम स्थान, एनसीसी बालिका द्वितीय तथा गाइड दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
मलखम्ब प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने पायी वाहवाही
समारोह स्थल पर स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतो पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । पामगढ़ विकासखंड के ग्राम कुटराबोड़ के विद्यार्थियों ने मलखम्ब की प्रस्तुति देकर न सिर्फ वाहवाही पायी अपितु दर्शकों के भीतर रोमांच भी भर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ज्ञानभारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम स्थान, जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल को द्वितीय स्थान तथा ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी प्रथम
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झलक का प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना अंतर्गत प्रदर्शित झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा तृतीय स्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को प्राप्त हुआ।
शहीद के परिजनों का किया गया सम्मान
मुख्य अतिथि चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य द्वारा शहीद परिवार के सदस्यों का शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
मुख्य अतिथि ने दी शहीदो को श्रद्धाजंलि
संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जांजगीर जिला मुख्यालय के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में जिले के शासकीय कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, माटीकला बोर्ड के सदस्य सुश्री पूनिता प्रजापति, जिला एवं सत्र न्यायधीश सुरेश कुमार सोनी, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य ज्योति किशन, कृषि उपज मंडी नैला अध्यक्ष ब्यासनारायण कश्यप, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिले के गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी तथा स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *