December 23, 2024

नवगठित सक्ती जिले में गणतंत्र दिवस समारोह उमंग और हर्षोल्लास से संपन्न

नवगठित सक्ती जिले में गणतंत्र दिवस समारोह उमंग और हर्षोल्लास से संपन्न

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

हम सौभाग्यशाली हैं कि हम सबको ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होने अवसर मिला – डॉ महंत

     
गर्वित मातृभूमि/सक्ती:- नव गठित सक्ती जिले में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह उमंग व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर कार्यालय परिसर के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। हर्ष फायर के साथ शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उद्बोधन में सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
      मुख्य अतिथि डॉ महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि महानदी, हसदेव नदी, सोन नदी और बोरई नदी की उस पावन धारा को जो हमारे सक्ती जिले की जीवन रेखा है। हमारे इस नये जिले के कण-कण में असीम ऊर्जा समाहित है। आज हमारे नये जिले के जिला मुख्यालय में यह प्रथम अवसर है कि जब हम गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। परमात्मा का यह आशीर्वाद है, और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम सब को इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होने का अवसर प्राप्त हुआ। आज का दिन मेरे लिए अपने जीवन का सर्वोत्तम दिवस है। मुझे आज सक्ती जिला बनने के पश्चात् आयोजित प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य आप सब के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। हमारे भारतीय संविधान के निर्माताओं का, जिनके अथक परिश्रम से भारतीय संविधान का निर्माण पूर्ण हुआ। संविधान के निर्माण में पूज्य डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हमें आज के दिन अपने संविधान निर्माताओं के परिश्रम, देशप्रेम के भाव को आत्मसात कर देश की सेवा का संकल्प लेना चाहिये। हमारी यही भावना देश के शहीदों को, देश भक्तों को हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। समारोह में आकर्षक परेड किया गया। परेड सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, द्वितीय नगर सेना एवं तृतीय स्थान एनसीसी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में श्रीमती ज्योत्सना महंत, जनपद जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती सुषमा जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष डभरा प्रीतम अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरें, सूरज महंत, राघवेंद्र सिंह, गुलजार सिंह, श्री दादू जायसवाल, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, श्रीमती रेश्मा सूर्यवंशी, श्री मनहरण राठौर, श्री पिंटू ठाकुर आदि उपस्थित थे।

*राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन का हुआ नाट्य रूपांतरण*

      समारोह में मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पिहरीद में 10 जून से 15 जून तक 105 घंटे चले देश के सबसे बड़े व चर्चित घटनाक्रम राहुल साहू रेस्क्यू अभियान पर लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती के विद्यार्थियों ने नाट्य रूपांतरण कर उपस्थित दर्शकों की वाहवाही पायी। इसी तरह स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति व छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

*शहीद के परिजनों का किया गया सम्मान*

      समारोह के मुख्य अतिथि डॉ महंत ने नक्सल हमले में शहीद के परिवारजनों से मुलाकात कर श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मनित किया।

*कृषि एवं शिक्षा की झांकी को संयुक्त रूप से मिला प्रथम पुरस्कार*

         समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झलक का प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। कृषि एवं शिक्षा की झांकी को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार मिला। इसी प्रकार ि़द्वतीय स्थान प्राप्त खाद्य विभाग तथा को प्राप्त हुआ। इसी तरह परेड में सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, द्वितीय नगर सेना, तृतीय एनसीसी रहे। परेड जूनियर वर्ग में प्रथम बालिका एनसीसीजेडी, द्वितीय – बालक एनसीसीजेडब्ल्यू को प्राप्त हुआ। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम एकलव्य आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाड़ीखुर्द, द्वितीय स्थान संयुक रूप से लिटिल फ्लावर सक्ती और स्वामी आत्मानंद स्कूल स्टेशनपारा सक्ती तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जे.वी.डी.ए. सक्ती और स्वामी आत्मानंद स्कूल कसेरपारा को प्राप्त हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *