December 23, 2024

फरियादी की पुकार पर मंत्री शिव डहरिया ने अधिकारी को किया सस्पेंड

फरियादी की पुकार पर मंत्री शिव डहरिया ने अधिकारी को किया सस्पेंड

लोगों के विनंती पर किया बहाल चेतावनी देते हुए

यह भूपेश बघेल की सरकार है आम जनता की हर बात पर होनी चाहिए सुनवाई

गर्वित मातृभूमि(कृष्ण कुमार त्रिपाठी)गरियाबंद:- 74 वे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्री शिव डहरिया का अलग ही रूप देखने को मिला,सर्किट हाउस में पत्रकारों और आमजनता से मुलाक़ात के बीच एक फ़रियादी ने अपने पुराने माँगो को ले कर मंत्री शिव डहरिया से मुलाक़ात की वही, शासन के आदेशों की अवहेलना को ले कर मंत्री शिव डहरिया ने पहले अधिकारी को निलंबित करने का तत्काल आदेश दिया, वही लोगो के निवेदन पर अधिकारी को चेतवानी देते हुए आगे से ऐसे अवहेलना ना करने की चेतवानी दी और कहा की अभी लोगो के निवेदन पर आपको निलंबित नहीं कर राहा हूँ किन्तु आगे ऐसी गलती ना दोहराई जाए, ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार है आमजनता की हर बात की सुनवाई होनी चाहिए चाहे माँग छोटी हो या बड़ी किसी भी फ़रियादी की बात को अनसुनाई ना किया जाए…

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *