नेऊर पंचायत में शान से फहराया तिरंगा…
नेऊर पंचायत में शान से फहराया तिरंगा…
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- गर्वित मातृ भूमि – राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को बड़ी धूमधाम से ग्राम पंचायत के शा.उचित मुल्य की दुकान पर सरपंच ने तिरंगा फहराया साथ ग्रामीणों को मिठाई वितरण कर राष्ट्रीय पर्व को मनाया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच राज कुमार वर्मा ,उप सरपंच निर्मल दास.पंचायत सचिव राजेंद कुमार साहू.रोजगार सहायक राजेश मनहरे.पंच ग्याराम वर्मा. कलाराम चतुर्वेदी, मुन्नी टंडन.आनंद टंडन.नरेंद्.ललिता. कलयानी.और ग्राम नेऊर
के कोटवार हरदयाल
मानिकपूरी एवं स्कूली बच्चे और इनके अलावा ग्राम पंचायत नेऊर के आम नागरिक भी इस राष्टीय पर्व मे शामिल हुए और हर साल की तरह इस साल भी शांति पूर्ण तरीके से इस त्योहार को मनाया गया है