December 23, 2024

पचास लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले शातिर चोर के साथ दो खरीददार चढ़े पुलिस के हत्थे चढ़े

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

आरोपी सुरेश महाना, डंगेश्वर देवांगन, धनाजी झंडे, कृष्णा प्रसाद को किया गया
गिरफ्तार

चोरी की गई जेवरात को आरोपियों कब्जे से किया गया बरामद
पेशेवर आरोपी सुरेश महाना इसके पूर्व भी जांजगीर एवं सक्ती जिला के चोरी के प्रकरणो में हो चूका है चालान

चोरी की गंभीरता को देखते हुए किया गया था विशेष टीम का गठन और 5000 हजार रुपये का था इनाम

सक्ती/जिला सक्ती अंतर्गत थाना चंद्रपुर में प्रार्थी मुकेश देवांगन पिता माधवराम देवांगन उम्र 38 साल साकिन चंद्रपुर 11जनवरी
2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 10-11जनवरी .2023 को किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर अंदर घूसकर 8 नग सोने की विरिकट तथा 3 नग हार, 1 नग सोन की चैन,2 कर्ण फूल वजनी 660 ग्राम एवं 30000/- नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर
थाना चंद्रपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 457,380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया जिसमें जांजगीर एवं रायगढ़ जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम आर अहिरे ( भा.पु.से. ) के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सुरेश महाणा पिता गोवर्धन महाणा साकिन पुसौर हाल मुकाम पतेरापाली रायगढ़ को खरिहार रोड उडिसा से पकड़ कर हिरासत में लिया गया एवं पुछताछ करने पर 10-11 जनवरी.2023 को प्रार्थी के घर अंदर घूसकर चोरी करना स्वीकार किया एवं 08 नग सोने के बिस्किट वजनी 500 ग्राम एवं नगदी रकन 20000/- रू० तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल व टाचे को जप्त किया गया एवं उसके दोस्त संजय नगर चांपा के डगेश्वर देवांगन के द्वारा 03 नग सोने के हार, 01 नग सोने की चैन, 02 नग सोने का कर्ण कुल वजनी 150 ग्राम को छुपाने में मदद किया था जिसे उसके कब्जे से जब्त किया गया आरोपी सुरेश महाणा द्वारा पूर्व में चोरी कर किरोडीमल नगर के कृष्ण प्रसाद सोनी को सोने चांदी के जेवरात एवं धनाजी झंडे के पारा विक्रय किया था जिनके कब्जे से सोने के जेवर एवं गलाया हुआ सोना 298.33 ग्राम कुल सोना लगभग 950 ग्राम एवं चांदी 150 ग्राम वर्तमान कीमती 508700/- रू को जप्त किया गया। आरोपी सुरेश महाणा पिता गोवर्धन महाणा साकिन पुसौर हाल मुकाम पतेरापाली रायगढ को खरिहार रोड उडिसा,डंगेश्वर देवांगन पिता लक्ष्मीचंद देवांगन संजय नगर चांपा,धनाजी झंण्डे पिता पांडूरंग झण्डे रायगढ,कृष्णा प्रसाद पिता भेला प्रसाद वार्ड
15 रायगढ को 16.जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
आरोपी सुरेश महाणा के एसबीआई के दो एकाउण्ट रायगढ़ और चांपा में है जिसमें लगभग राशि दो लाख रूपये है जिसे सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक श्री व्ही एस खुण्टिया,निरीक्षक श्रीमती सतरूपा तारम, निरीक्षक प्रवीण राजपूत उप निरी सुरेश ध्रुव उप निरी0 नवीन पटेल, सउनि संतोष तिवारी, सउनि हरनारायण ताम्रकार, प्र. आर. राजकुमार चंद्रा, आर विरेन्द्र टंडन, आरक्षक खगेश राठौर, आर, वेषजाटवर, दीपेन्द्र धुकर, आर राजेश कौशिक आर. कमलकिशोर सिदार तथा थाना चंद्रपुर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा। जांजगीर टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *