बलौदा बाजार- गुल गोटी नामक जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़ाए
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
● थाना कसडोल एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 07 जुआरियों को पकडा गया
● कसडोल बाजार चौंक (चिकन मार्केट) में गुल गोटी के माध्यम से जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गए सभी जुआरी
● आरोपियों से गुल गोटी एवं ₹87,240 नगदी रकम किया गया जप्त
आज दिनांक 16.01.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन में थाना कसडोल एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कसडोल बाजार चौंक (चिकन मार्केट) में जुआ रेड कार्यवाही करते हुए 07 जुआरियों को गिरफ्तार गया है। यह सभी जुआरी चिकन मार्केट में गुल गोटी के माध्यम से रूपये पैसों का हार जीत लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गये। आरोपियों से 02 गुल गोटी एवं नगदी ₹87,240 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत थाना कसडोल में कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ में प्रभारी निरीक्षक रोशन राजपूत के निर्देशन में सायबर सेल से प्रधान आरक्षक नरेश खूटे, अरशद खान, आरक्षक लोरिक शांडिल्य, अमीर राय, सूरज राजपूत, बृजेंद्र निराला थाना कसडोल से प्रधान आरक्षक छबिलाल चतुर्वेदानी का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
- शिव यादव पिता लाल सिंह यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मालीडीह थाना कसडोल
- अमीर बेग पिता हुसैन बैग उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 कसडोल थाना कसडोल
- महेंद्र साहू पिता मेला राम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 कसडोल थाना कसडोल
- अजीत कुमार पिता राम गोपाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 कसडोल थाना कसडोल
- अनिल साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 कसडोल थाना कसडोल
- सेवक साहू सहसराम साहू उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 कसडोल थाना कसडोल
- परदेसी श्रीवास पिता अघोरी श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नया खर्वे थाना कसडोल
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से