नवादा में सभी नव निर्वाचित प्रमुख , उप प्रमुख, वार्ड पार्षदों को करवाया गया शपथ ग्रहण.देखिए खास खबर ….
नवादा में सभी नव निर्वाचित प्रमुख , उप प्रमुख, वार्ड पार्षदों को करवाया गया शपथ ग्रहण
जिला ब्यूरो गंगेश गुंजन/गर्वित मातृभूमि/बिहार/नवादा/दिनांक 13जनवरी 2023शुक्रवार
नवादा जिला में आज दिनांक 13जनवरी2023 को नगर परिषद के नव निर्वाचित प्रमुख,उप प्रमुख,वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जो कि उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में विकाश भवन स्थित डी आर डी ए,नवादा के सभागार में
किया गया जहां एस डी एम उमेश भारती ने सभी प्रमुख , उप प्रमुख, वार्ड पार्षदों ने मिलकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं नवादा एस डी एम ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से नवादा को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। बता दूं कि नवादा नगर परिषद का चुनाव पिछले साल दिसंबर 18 तारीख को संपन्न हुआ था ।