बच्चों में दक्षता लाने बुनियादी शिक्षा पर दिया शिक्षकों को प्रशिक्षण**चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण का हुआ समापन*
*बच्चों में दक्षता लाने बुनियादी शिक्षा पर दिया शिक्षकों को प्रशिक्षण**चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण का हुआ समापन**गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता*
निपुण भारत मिशन के तहत दिनांक 9 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक मैनपुर विकासखंड के अन्तर्गत मेगा संकुल केन्द्र अमलीपदर, गोढ़ियारी एवं कोदोभाठा के प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण हाल अमलीपदर में चार दिवसीय मेगा संकुल स्तरीय FLN दक्षता विकास आधारित प्रशिक्षण का समापन किया गया!जिसके अन्तर्गत प्राथमिक शाला में कार्यरत समस्त प्राथमिक शिक्षक संवर्गो को शिक्षा में गुणवत्ता लाने विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया!प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में संपूर्ण बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को प्राप्त करना है!जिससे कि प्रारंभिक कक्षा स्तर के बच्चे सरलता से पुस्तक पढ़ने सीख सकें तथा साथ में जोड़- घटाना,गुणा-भाग को आसानी से हल कर सकें!प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में संकुल केन्द्र कोदोभाठा से अनील अवस्थी,फणेंन्द्र साहू,संकुल केन्द्र अमलीपदर से बालगोविंद सिंह नागेश,धनसिंह मरकाम, एवं संकुल केन्द्र गोढ़ियारी से तेज कुमार सिन्हा एवं मुकेश सिन्हा द्वारा गीत,कविता, कहानियों एवं नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से सरल विधि से प्रशिक्षण दिया गया!तथा उपस्थित शिक्षकों से अनेक प्रकार के रोचक गतिविधियां भी कराई गई!ताकि उस पद्धति का प्रयोग कर अध्यापन कार्य को और भी रोचक बनाया जा सके!इस मौके पर संकुल समन्वयकों द्वारा प्रशिक्षण देने व प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया!प्रशिक्षण के अंतिम समापन कार्य में प्रमुखरूप से संकुल प्राचार्य श्री वरूण चक्रधारी,संकुल समन्वयक सुभाष पाण्डेय, भागीरथी नागेश,अनंत राम नागेश,शिक्षक उमेश श्रीवास, बेनीराम टंडन,राजेश राव सिन्धे, कामदेव यादव,कृष्ण कुमार ताम्रकार,श्रीमती इंदु वाघे,यारेन्द सिंह कोमर्रा,सरिता ध्रुव,पदमन सिंह मांझी,प्रवीण राव वाघे, भुजबल नेताम,मोहरसाय मिरी, रघुसिंह मांझी,नरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे!