December 23, 2024

मेगा संकुल स्तरीय FLN दक्षता विकास चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न****

मेगा संकुल स्तरीय FLN दक्षता विकास चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*********”””””**********गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता

निपुण भारत राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत FLN प्रशिक्षण दिनांक 9/1 /2023 से 12/ 1/ 2023 तक कक्षा पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों में भाषा एवं गणित विषय, बुनियादी जीवन कौशल पर दक्षता लाने मेगा संकुल स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण संकुल केंद्र कांडेकेला एवं उरमाल के सभी प्राथमिक शालाओं के एक-एक शिक्षकों को FLN आधारभूत भाषा एवं गणित विषय पर विविध गतिविधियां जैसे रोल प्ले ,गीत द्वारा ,खेल खेल द्वारा एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कबाड़ सहायक शैक्षिक सामग्रियों द्वारा बड़े ही रोचक एवं प्रभावपूर्ण ढंग से सभी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर मेंटर श्री नीलाधर प्रधान श्री गजेंद्र कश्यप श्री भोलेश्वर कश्यप एवं श्री सुरेंद्र पटेल मेंटर द्वारा संकुल केंद्र कांडेकेला में प्रशिक्षण दिया गया। संकुल केंद्र कांडेकेला के संकुल समन्वयक श्री तूपेंद्र मिश्रा सर द्वारा सभी शिक्षकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमें बच्चों में भाषा एवं गणित विषय पर जो लर्निंग लॉस हुई है उस गेप को पूरा करते हुए पूरी तन्मयता के साथ बच्चों में दक्षता लाना है। संकुल प्राचार्य श्री वी एल भेंसले सर ने कहा की बच्चों को शाला में पूरा ठहराव कर रोचक गीत कविता एवं विविध खेल विधियों का प्रयोग करते हुए आधारभूत भाषा गणित को सिखाने एवं बुनियादी जीवन कौशल पर सीख देने कहा। प्रशिक्षण में संकुल केंद्र कांडेकेला से श्रीमती चंद्रिका प्रधान, श्रीमती वैजयंती कोमरा, जागेश्वर सोनवानी, भोजनाथ साहू खोमप्रकाश मांझी, दयाराम सोनवानी ,अजवल सिंह मरकाम, संकुल केंद्र उरमाल से श्रीमती पूर्णिमा कश्यप ,श्रीमती सरिता कश्यप ,श्रीमती निर्मला राठौर ,हीरो राम दुर्गा, परमेश्वर बंजारे ,खेमराज कश्यप ,कल्याण मांझी, चितमबर बघेल एवं लक्ष्मण मांझी इन सभी शिक्षकों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *