बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर समता अवार्ड्2022 से सम्मानित
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर समता अवार्ड्2022 से सम्मानित गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद **********************संत गुरु घासीदास जयंती ज्ञान पर्व के पावन अवसर पर दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा गरिमामय समारोह गोंडवाना भवन धमतरी में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर समता अवार्ड से नवाजा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कमल किशोर ताम्रकार साहित्यकार गरियाबंद विशेष अतिथि डॉ जगन्नाथ बघेल उपेंद्र कुमार सारथी इंजीनियर, श्री एम डी साहू, श्री अवतार सिन्हा, सुश्री हेमलता गजेंद्र, मान्यवर प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह डॉक्टर राजकुमार अध्यक्षता मान्यवर भागेश्वर पात्र, संरक्षक श्रीमती शकुंतला बाल्मीकि एवं भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष श्री जी आर बंजारे ज्वाला के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्री नीलाधर प्रधान सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला डंगियापारा को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर समता अवार्ड 2022 से नवाजा गया। यह सम्मान शिक्षा, साहित्य, मानव सेवा नारी उत्थान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के कारण दिया गया। गौरवान्वित अनुभव करते हुए मैनपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आरआर सिंह बीआर सी सी श्री एस के नागे संकुल समन्वयक श्री तुपेंद्र मिश्रा श्री भागीरथी नागेश प्राचार्य श्री वरुण कुमार चक्रधारी दिलीप कुमार सिन्हा ठाकुर राम सोनवानी थान सिंह सोम सभी शिक्षकों ने बधाइयां दी।