फेथ सेंटर चर्च बिटकुली द्वारा क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बिटकूली / बलोदाबाजार – रविवार को क्रिसमस का पर्व ईसाई समुदाय एवं यीशु मसीह के अनुवाईयो द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया ग्राम बिटकुली चर्च में स्थित मसीही समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए प्रेयर के पश्चात लोगों ने एक दूसरे को मिलकर क्रिसमस की बधाई दी । बच्चों ने क्रिसमस कैरल भी गाया तथा क्रिसमस गानों में नृत्य भी किया वही प्रार्थना पूरी होने के बाद पास्टर सूरज जे. कुमार ने उपस्थित लोगों को आसपास में शांति एवं भाईचारे के साथ रहने की सीख दी एवं प्रभु यीशु मसीह के जन्म के महत्वपूर्ण बातों को बताया । इस अवसर पर राजेश कुमार, शिव प्रसाद, रतन लाल, भुवनेश्वर, मोहर दास, अंजू बाला, सतवन , अमित, शैलेन्द्र आदि लोग उपस्थित थे। एवं उपस्थित सभी लोगों को भोजन खिलाकर विदा किया गया।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से