सितलीजोर में संपन्न हुआ युवा शक्ति नारी शक्ति का सम्मलेन समारोह
सितलीजोर में संपन्न हुआ युवा शक्ति नारी शक्ति का सम्मलेन समारोह कांन्दाडोंगर अंचल के आदर्श ग्राम सितलीजोर में युवा शक्ति नारी शक्ति का सम्मलेन हुआ जिसमें साहू समाज के ईष्ट देवी कर्मा माता जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन वंदन एवं महाआरती किया गया सभा में अतिथियों रुप में झरिया साहू समाज के वरिष्ट मुख्य वक्ता श्री डी एन साहू झरिया साहू समाज के उपकुलपति श्री कीर्तन राम साहू कांन्दाडोंगर अंचल के सभापति श्री तुलसी राम साहू केंद्रीय संपादक श्री देवशरण राम साहू आंचलिक संपादक श्री टेकराम साहू केन्द्रीय सदस्य श्री किशन राम साहू माणिकचंद साहू दुर्योधन साहू पुरन साहू मूलचंद साहू पुस्तम साहू नंन्हे राम साहू एवं गरियाबंद जिला सभापति एवं सर्व समाज के जिलाध्यक्ष धनमती यादव जी का सुस्वागत कांन्दाडोंगर अंचल नारी शक्तीयों के द्वारा पुष्प गुलाल शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साहू समाज के युवा शक्ति और नारी शक्ति के द्वारा सभापति महोदया जी को सितलीजोर में साहू समाज सामुदायिक भवन के लिए आवेदन दिया गया ।धनमती यादव जी ने कहा कि मैं जल्द से जल्द सितलीजोर में साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन बनवाऊंगी सम्मलेन में सभी अतिथियों को शाल और श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया गया समाज में नारी शक्ति युवा शक्ति ने 18 बिंन्दोओ पर चर्चा की तथा आगामी महासभा के लिए तैयारियां जोरों पर करने के लिए कही ।सितलीजोर के ग्राम प्रमुख श्री नन्हे साहू अर्जुन साहू टेकधर जगबंधु पुरूक अनिरुद्ध चौकराम श्याम सुन्दर तरुण थबीर भुनेश रणवीर तपीन एवं युवा शक्ति से जुजेष्टीर साहू भुवेंन्द साहू बंशी लाल साहू खिलावन साहू झुमुकलाल साहू डोलेश्वर साहू खितीधर गौतम साहू सोहन अनिल नारी शक्ति से प्रमिला साहू धनमती साहू गीता साहू जशोदा रैमती सविता साहू आदि उपस्थित रहे