December 23, 2024

सितलीजोर में संपन्न हुआ युवा शक्ति नारी शक्ति का सम्मलेन समारोह

सितलीजोर में संपन्न हुआ युवा शक्ति नारी शक्ति का सम्मलेन समारोह कांन्दाडोंगर अंचल के आदर्श ग्राम सितलीजोर में युवा शक्ति नारी शक्ति का सम्मलेन हुआ जिसमें साहू समाज के ईष्ट देवी कर्मा माता जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन वंदन एवं महाआरती किया गया सभा में अतिथियों रुप में झरिया साहू समाज के वरिष्ट मुख्य वक्ता श्री डी एन साहू झरिया साहू समाज के उपकुलपति श्री कीर्तन राम साहू कांन्दाडोंगर अंचल के सभापति श्री तुलसी राम साहू केंद्रीय संपादक श्री देवशरण राम साहू आंचलिक संपादक श्री टेकराम साहू केन्द्रीय सदस्य श्री किशन राम साहू माणिकचंद साहू दुर्योधन साहू पुरन साहू मूलचंद साहू पुस्तम साहू नंन्हे राम साहू एवं गरियाबंद जिला सभापति एवं सर्व समाज के जिलाध्यक्ष धनमती यादव जी का सुस्वागत कांन्दाडोंगर अंचल नारी शक्तीयों के द्वारा पुष्प गुलाल शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साहू समाज के युवा शक्ति और नारी शक्ति के द्वारा सभापति महोदया जी को सितलीजोर में साहू समाज सामुदायिक भवन के लिए आवेदन दिया गया ।धनमती यादव जी ने कहा कि मैं जल्द से जल्द सितलीजोर में साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन बनवाऊंगी सम्मलेन में सभी अतिथियों को शाल और श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया गया समाज में नारी शक्ति युवा शक्ति ने 18 बिंन्दोओ पर चर्चा की तथा आगामी महासभा के लिए तैयारियां जोरों पर करने के लिए कही ।सितलीजोर के ग्राम प्रमुख श्री नन्हे साहू अर्जुन साहू टेकधर जगबंधु पुरूक अनिरुद्ध चौकराम श्याम सुन्दर तरुण थबीर भुनेश रणवीर तपीन एवं युवा शक्ति से जुजेष्टीर साहू भुवेंन्द साहू बंशी लाल साहू खिलावन साहू झुमुकलाल साहू डोलेश्वर साहू खितीधर गौतम साहू सोहन अनिल नारी शक्ति से प्रमिला साहू धनमती साहू गीता साहू जशोदा रैमती सविता साहू आदि उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *