विकासखंड मुख्यालय भैयाथान में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित
विकासखंड मुख्यालय भैयाथान में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित
शिविर में वितरण की गई शासन की योजनाओं पर आधारित निःशुल्क प्रचार सामग्री
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- 24 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 17 दिसंबर को राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है।राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज शनिवार को विकासखंड मुख्यालय भैयाथान के खेल मैदान में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के मार्गदर्शन में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पिछले 4 साल के महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कार्यों और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी से लोगों को सहजता से योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, नई उद्योग नीति की सफलता,धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, कोदो कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजो की खरीदी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा के तहत कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़-निर्यात में पौने तीन गुना की वृध्दि, कृष्ण कुंज योजना के तहत उपयोगी वृक्षों का रोपण एवम अमूल्य विरासत का संरक्षण तथा बिजली बिल हाफ योजना की जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिकाओं एवं पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।