भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने लोगो के पक्के छत का सपना तोड़ा: दीपक साहू
भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने लोगो के पक्के छत का सपना तोड़ा: दीपक साहू
गर्वित मातृभूमि/रायपुर:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मोर आवास मोर अधिकार के तहत आज भाजपा मण्डल पलारी के ग्राम छेरकापुर एवम छड़िया में सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा मा श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा की भूपेश सरकार सिर्फ लोगो के हक छिनने का काम कर रही है भूपेश सरकार अपनी कुर्सी को बचाने के लिए कुछ भी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं उनके मंत्री ही इस योजना का लाभ के लिए आवेदन लिखा उसमें भी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया जिससे उनके ही मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा यह स्थिति कांग्रेस सरकार की है जनपद सदस्य एवम मंडल महामंत्री भाजयुमो दीपक साहू ने कहा सिर्फ छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में ही जनता को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है प्रधानमंत्री योजना का लाभ पूरे भारत देश में सभी राज्यों को मिल रहा है या छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य की बात है हर व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज जीवन जीने के लिए होती है तो वह रोटी कपड़ा मकान उसमें से करोना काल में भूपेश सरकार ने चावल घोटाला कर जनता का हक छीना और अब मकान का अंश न देकर उनका पक्के मकान का सपना को चूर चूर कर दिया एवम छेरकापुर शक्ति केंद्र प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के साथ है और शुरू से जनता के हित की लड़ाई लड़ रही है इस आवास को अगर कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के अधिकार को नहीं दिया गया तो निश्चित ही मोदी सरकार किसी न किसी प्रकार से जनता के सपने को पूरा करने के लिए किसी भी माध्यम से उनके सपने को साकार करने की बात कही , भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से प्रदेश भर के लाखो परिवारो को योजना से वंचित रखा गया है। उंन्होने कहा कि पक्का घर हासिल करना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है इसे उनका अधिकार मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई आज प्रदेश भर में करोड़ो लोग इस योजना का लाभ उठा चुके है,परन्तु राज्य सरकार के रवैये से प्रदेश के लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। उंन्होने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगभग स्वीकृत करीब 12 लाख प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़ सरकार ने रोक रखा है। प्रदेश कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण हितग्राहियों के आवास अधूरे पड़े लोगो को किस्तों के किये भटकना पड़ रहा है। आज गरीबो के लिए समस्या बनी हुई है कि उनका पक्का मकान में जीवन व्यतीत करने का सपना कैसे पूरा होगा उन्होने प्रदेश में हत्या चोरी भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक घटनाओ में बढ़ोतरी को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा l हम अपना आवास मांगते नही किसी से भीख मांगते जब देश का प्रधानमंत्री जी ने गरीब परिवार के बारे में इतना अच्छा सोच रखा था तो प्रदेश क्यों नही ? कांग्रेस सरकार ने पहले कोरोना काल में जनता का चावल घोटाला किया फिर छत छिनने का काम किया है जैसे जनता ने कांग्रेस को सत्ता दिया है तो उसे छीनना भी जनता है क्योंकि जनता ही जनार्दन है l
इस अवसर पर भाजपा नेता भूपेंद्र रात्रे जी, सुखदेव साहू जी, छगन रजक जी, मनहरण घृतलहरे जी एवं दोनों गांव के मातृशक्ति ,वरिष्ठ जन एवं ग्राम प्रमुख उपस्थित रहे l