धरमगढ उड़ीसा का धान अवैध तरीके से परिवहन करते बिचोलिए हुए नाकाम देवभोग थाना की बड़ी कारवाही
धरमगढ उड़ीसा का धान अवैध तरीके से परिवहन करते बिचोलिए हुए नाकाम देवभोग थाना की बड़ी कारवाही गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी
गरियाबंद जिला के अंतर्गत उड़ीसा बॉर्डर से लगे क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई है फिर भी बिचौलिए किसी न किसी तरह धान पार कर शासन प्रशासन को चूना लगाने की कोशिश में लगे रहते हैं इसी तरह देवभोग थाना के अंतर्गत खुटगांव बॉर्डर पर अवैध धान परिवहन कर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा था जिसे देवोत्थाना स्टॉप द्वारा पूछताछ एवं चेक करने पर उड़ीसा का धान बिचौलियों की हालत खराब छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर पर चल रही है नजर प्रशासन की बिचौलियों की खैर नहींविषयातंर्गत लेख है कि दिनांक 22.12.2022 को सउनि हेमंत मरकाम हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर ग्राम खुटगांव कि ओर रवाना हुऐ थे कि दौरान पेट्रोलिंग के जरिए मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक बोलेरो पीकप क्रमांक OR 08 F 5519 में उडिसा बार्डर से लगा हुआ ग्राम धरमगढ उडिसा का धान ग्राम देवभोग छत्तीसगढ बार्डर के रास्ते उडिसा प्रांत का धान परिवहन कर ला रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार खुटगांव नाका से अपने पीकप वाहन को तेजगति से उडिसा से छत्तीसगढ ला रहा था जिसे खुटगांव नाका के कुछ दूर में रोकर पीकप वाहन क्रमांक OR 08F5519 के चालक को उक्त वाहन में भरे धान के संबंध में पुछताछ किया जो अपना नाम हिमांशु नाग पिता दशरथ नाथ उम्र 28 वर्ष ग्राम आमगुडा थाना गोलामाल जिला कालाहण्डी उडिसा का रहने वाला बताया व धान को धरमगढ उडिसा से लाना बताया कि उक्त पीकप वाहन में करीबन 60 बोरी धान का होना बताया कि पीकप वाहन कमांक OR 08 F 5519 के चालक हिमांशु एवं मजदुर पिंटु नायक पिता शंकर नायक उम्र 20 वर्ष ग्राम चिचिया थाना कालाहण्डी जिला कालाहण्डी उडिसा एवं सुबल नायक पिता मकरंत नायक उम्र 45 वर्ष ग्राम चिचिया थाना कालाहण्डी जिला कालाहण्डी के द्वारा उक्त धान को धरमगढ़ उडिसा से छत्तीसगढ परिवहन करना स्वीकार किये है कि उक्त वाहन व अवैध धान के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर थाना देवभोग में सुरक्षार्थ रखा गया है ।