महान गणितज्ञ रामानुजन जी का जयंती मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर कटई में
महान गणितज्ञ रामानुजन जी का जयंती मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर कटई में
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- जिला के नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सरस्वती शिशु मंदिर कटई में रामानुजन जयंती मनाने से पहले महान गणितज्ञ रामानुजन जी का प्रतिमा का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटई के प्राचार्य श्री जीवन लाल ठाकुर (नोडल अधिकारी सरस्वती शिशु मंदिर कटई) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटई के शिक्षक,शिक्षिका और सरस्वती शिशु मंदिर कटई के बच्चो का पालकगण उपस्थित रहे और नोडल शिक्षा अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटई के प्राचार्य श्री जीवन लाल ठाकुर के समक्ष माडल पेश किया गया जिसमे श्री जीवन लाल ठाकुर द्वारा माडल बनाने वाले बच्चो को गुलाल और मेडल पहना कर सम्मानित किया गया और बनाए माडल के बारे में बारी बारी कर बच्चे अपने प्रचय देते हुवे माडल के बारे में बताया जिसमे जीवन लाल ठाकुर जी बहुत ही प्रसन्न हुआ जिसमे कक्षा 5थी के छात्र भुनेश्वर, छत्रजीत वर्मा ने सोलर कुकर और सोलर पेनल बनाया गया और टोपेंद्र साहू, लाभेश साहू, गणेशु,जितेंद्र,हिमेश,और छात्रा में कुमारी प्रिया चतुर्वेदी,कुमारी संध्या साहू, कु. टीकेश्वरी वर्मा, कु. साक्षी साहू, एवं कक्षा 4 थी का छात्र दिलेश्वर वर्मा, दिव्यांशु साहू,और कक्षा 3री के संस्कृति वर्मा,समीर साहू,इन सभी बच्चों का माडल सहरानी रहा जिसमे शिशु मंदिर स्कूल का स्टाप व गणित टीचर तिलक नवरंगे का बहुत ही योगदान रहा जिसमे संस्था के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार साहू जी ने अपने स्कूल के बच्चों का भविष्य को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया पालकगण को और आए अथिति का आभार व्यक्त किया और महान गणितज्ञ रामानुजन जी को याद करते हुवे आज हमारे संस्था सरस्वती शिशु मंदिर कटई अतिथि और विशिष्ट आकार कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटई के प्राचार्य जीवन लाल ठाकुर,रमेश बंजारे, गोविंद बया,राधा वर्मा और पालकगण का आभार व्यक्त किया सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकगण श्रीमति जयंती साहू, भागबली साहू,तिलक नवरंगे,लवकुमार यादव,हेमलला साहू, कु.भावनी एवं पालकसदस्य श्री रामेश्वर बंजारे, हुसेन वर्मा, नारायण निषाद, मुकेश साहू,शिवशंकर साहू, टीकाराम साहू,पत्रकार बिनोद नवरंगे उपस्थित रहे।