खरसिया रायगढ़ कला साहित्य द्वारा रमेश कुमार रसिय्यार व मणिशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) सम्मानित हुये
खरसिया रायगढ़ कला साहित्य द्वारा रमेश कुमार रसिय्यार व मणिशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) सम्मानित हुये
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- मनखे मनखे एक संदेश परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास के 266 वी जयंती जी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में लगातार सात आठ वर्षों से यह प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराया जाता है काव्य कलश कला साहित्य समिति के अध्यक्षा श्रीमति प्रिया ” प्रिय ” जी व उपाध्याय श्री राकेश नारायण बंजारे व उनके सभी सदस्यों द्वारा विगत 5 वर्षों से यह सफलतम कार्य किया जा रहा है जो बेहद ही प्रशंसनीय और सराहनीय है जो राज्य भर में चर्चित काव्य कलर्स के सभी संरक्षक अध्यक्ष उपाध्यक्ष को सभी सदस्यों ने बहुत ही मेहनत और लगन से कार्य किया है सब यहां विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ जौ सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाकर बहुत ही सुंदर और सराहनीय कार्य किये अति उत्तम रहा वही एक ओर सभी के लिये दाल, चावल, पुडी की विशेष व्यवस्था रखी गया था जिसमे प्रदेश भर के कवि कवयित्रियों ने चढ़बढ़ कर उक्त प्रतियोगिताओं सम्मान भाग लिये थे और अपनी अपनी बुद्धीमता पर वकतव्य और लेखन कविता पेश किये और सभी का परिणाम और सम्मान हेतू विशेष आयोजन रखा गया था जहाँ बेमेतरा से मणिशंकर दिवाकर ,जुगेश बंजारे,व रमेश भास्कर रसिय्यार, श्री मनोज काण्डे मन गजलकार बिलासपुर,व रायपुर श्री खेमचंद कुर्रे, श्री पुष्पराज देव हरे भारतवासी, मंगेशी से श्रीमति जलेश्वरी गेंदले, को विशेष सम्मान पत्र और बुक देकर बधाई दिये इन्ही तथ्यों पर सभी मित्रों और साथियों ने परिजनो ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिये उक्त जानकारी राजेश कुमार मिरे अधिवक्ता ने दिया।