December 23, 2024

गुरू घासीदास ने दुनिया को शांति, प्रेम, सद्भावना का संदेश दिया :- योगेश तिवारी

गुरू घासीदास ने दुनिया को शांति, प्रेम, सद्भावना का संदेश दिया :- योगेश तिवारी

बेरला, डंगनिया, चेटुवा, कुम्ही, खुडमुडा में आयोजित जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल 

गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेरला:- विधानसभा क्षेत्र के बेरला, डंगनिया, चेटुवा, कुम्ही, खुडमुडा में में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । सर्वप्रथम किसान नेता ने गुरू गद्दी एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना किया । उन्होंने बाबा जयकारा लगाते हुए कहा कि समारोह के दौरान समाज के लोगों से मिले अपार प्यार व सम्मान के लिए सतनामी समाज का क़र्ज़दार हो गया हूं । खुशी की बात है कि सतनामी समाज ही नहीं अन्य समाज के लोग भी गुरु के बताए मार्गो पर चलकर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं ।  गुरू घासीदास ने देश व दुनिया को शांति, प्रेम, सदभावना व सामाजिक समरसता का संदेश दिया । बाबा जी ने मनखे-मनखे एक समान की जो बात 266 साल पहले कही थी ।  उसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया । बाबा गुरूघासीदास जी ने कुरीतियों को दूर किया तथा सत्य से लोगों का साक्षात्कार कराया । शांति का संदेश देकर समाज में जात-पात का भेदभाव मिटाया । उन्होंने सत्य का अलख जगाने लगातार यात्राएं की लोगों को नशामुक्ति का पाठ पढ़ाया । सामाजिक समरसता का संदेश दिया । उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है । 

समारोह में ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम डंगनिया (ख) खेलू धृतलहरे पूर्व सरपंच, पतिराम बारले, चंद्रभूषण चतुर्वेदी, सुरेश बंजारे, सोनदाश बारले, संतज्ञानी बारले, मोहन चतुर्वेदी, कैलाश चतुर्वेदी, शशि चतुर्वेदी, महेश्वर पटेल, संजू बारले, डिकेंद्र चतुर्वेदी,  ग्राम अमरपूरी चेटूवापूरी धाम धनेश यदु सदस्य जनपद पंचायत बेरला, सूरज तिवारी वरिष्ठ किसान जमघट, जीवन गायकवाड सरपंच ग्राम पंचायत किरितपुर,  जयनारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत अछोली, बंसी निषाद सरपंच ग्राम पंचायत पाहंदा, चन्द्र प्रकाश सोनवानी सौरभ मिश्रा नवजीवन संस्थापक फाउंडेशन बारगांव, टोपेंद्र सोनवानी, अनिल कुमार मार्कंडेय, पंचदाश सोनवानी, सुरेश मार्कण्डेय, भोला सोनवानी, जितेंद्र बंजारे, ग्राम कुमही रुपराय गेंडरे, कृष्णादाश भारती, गंगाधर, अजीत पात्रे, मनीष टंडन, संतन पात्रे, रामलाल डेहरे, फलकुमार, जगदीश, किशन आदि राजु साहु मनोज सिन्हा उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *