December 23, 2024

बाबा गुरू घासीदास के संदेश मनखे मनखे एक समान से सभी समाजों आपसी प्रेम :- योगेश तिवारी

बाबा गुरू घासीदास के संदेश मनखे मनखे एक समान से सभी समाजों आपसी प्रेम :- योगेश तिवारी

गुनरबोड और नारधी ठेगाभाठ में आयोजित जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल 

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के नारधी गुनरबोड ठेगांभाठ में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । सर्वप्रथम किसान नेता ने गुरू गद्दी एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना किया । उन्होंने बाबा जयकारा लगाते हुए कहा कि समारोह के दौरान समाज के लोगों से मिले अपार प्यार व सम्मान के लिए सतनामी समाज को धन्यवाद दिया । खुशी की बात है कि सतनामी समाज ही नहीं अन्य समाज के लोग भी गुरु के बताए मार्गो पर चलकर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं ।  गुरू घासीदास ने देश व दुनिया को मनखे मनखे एक समान के संदेश से शांति, प्रेम, सदभावना आज सभी समाजों में आपसी प्रेम और सद्भावना बना हुआ है ये । बाबा की देन है ।बाबा जी ने मनखे-मनखे एक समान की जो बात 266 साल पहले कही थी ।  उसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया । बाबा गुरूघासीदास जी ने कुरीतियों को दूर किया तथा सत्य से लोगों का साक्षात्कार कराया । शांति का संदेश देकर समाज में जात-पात का भेदभाव मिटाया । उन्होंने सत्य का अलख जगाने लगातार यात्राएं की लोगों को नशामुक्ति का पाठ पढ़ाया । सामाजिक समरसता का संदेश दिया । उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है । 
इस अवसर पर ग्राम नारधी और गुनरबोड से हरीश धीरतलहरे अनिल धीतलहरे कलीराम बंजारे देवचरण मांडले राजा बंजारे गोपाल सोनवानी रमेश टंडन गब्बर गेडरे अमरसिंह भंडारी कमल टंडन गोतम जोशी उतम कुमार गैन्डरे तोरण कुरे विनय टंडन जनकु रांतरे कुलेश्वर धीरतलहरे गुलाब चंद जागशेवर रात्रे रोहित जोशी रामकुमार टंडन लाला टंडन मनोज कुरे दिनेश कुरे महेशवर पटेल संजु बारले खुलेगा बारले गन्नु साहु रवि सिंह कैलाश सोनवानी पुरण भुनेशवर आदि राजु साहु मनोज सिन्हा श्रीमति दिलेशवरी रात्रे श्रीमती मान बाई गेन्डरे सोमेशवरी टंडन सोनम गायकवाड़ आदि उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *