तकनीकी सहायक ने खोला कमीशन का राज, कार्रवाई करने जनपद सीईओ ने दिया आश्वासन
जैजैपुर / मनरेगा के निर्माण कार्यो पर कमीशनखोरी व्याप्त है, इसका राज जैजैपुर के तकनीकी सहायक ने खोल दिया है। तकनीकी सहायक प्रेमा देवांगन का कमीशनखोरी का पोल खोलता आडियो वायरल होने के बाद ब्लाक कार्यालय से लगायत मनरेगा सेल तक खलबली मच गई। इसमें जहां आनन-फानन ब्लाक प्रशासन ने तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई है वही एक वायरल आडियो ने पूरे विकास खंड महक में मे से जिला पंचायत तक हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो स्पष्ट रूप से तकनीकी सहायक ने लोहराकोट पंचायत की मनरेगा से नाली निर्माण की एवज से तीन प्रतिशत की दर से कमीशन लेने की बात अपनी वेदना व्यक्त करते हुए बता रहा है कि जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ तकनीकी सहायक ने मनरेगा में तीन प्रतिशत कमीशन लिया है। और जो कमीशन नहीं देता है, उसके मनरेगा के कार्य मूल्यांकन को रोक दिया जाता है। वायरल आडियो जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ एक तकनीकी सहायक प्रेमा देवांगन का बताया जा रहा है। अब इस आडियो वायरल पर जिला प्रशासन की कार्रवाई की कार्रवाई से परिस्थितियां स्पष्ट होती दिख रही हैं।
वर्जन
तकनीकी सहायक प्रेमा देवांगन का एक आडियो मिला है। इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल टी ए का मीटिंग बुलाया हु ।
वर्षा रानी चिकनचुरी
सीईओ
जनपद पंचायत जैजैपुर