प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, किसान मित्र किया शिकायत
प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, किसान मित्र किया शिकायत
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/ गढ़वा:- दिनांक 17 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर ग्रामीणों ने किसान मित्र के खिलाफ जमकर हंगामा किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपमाला से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बरडीहा एवं जिका गांव के किसान मित्र उपेंद्र विश्वकर्मा द्वारा प्रखंड से बीज दिलाने के लिए कुछ लोगों से 100 रुपए लिए गए हैं फिर भी उसने कागजात मुखिया तक नहीं पहुंच पाया जिससे हम लोगों का बीज का पंजीकरण नहीं हुआ और हम लोग उस लाभ से वंचित हो गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसान मित्र को तुरंत कार्यालय बुलाकर पुछने एवं समस्या का समाधान करने का भरोसा दी। पत्रकार का किसान मित्र से उपर्युक्त आरोप के विषय में पुछने पर बताया कि बरडीहा पंचायत वार्ड नंबर 02 के वार्ड पति ब्रजेश विश्वकर्मा के द्वारा मुझे केवल कुछ लोगों का आधार कार्ड एवं जमीन रसिद दिया गया है। एक भी किसान से मैं रुपये नहीं लिया हूं। लाभुक पंजीकरण सीमित था इसलिए सबको बीज नहीं मिल सका। बाकी लोगों को अगले बार दिया जाएगा।वार्ड पति ब्रजेश विश्वकर्मा ने किसान मित्र की बयान में सत्यता की पुष्टि करते हुए बताया गया कि इनके द्वारा मेरे माध्यम से लिए जाने वाले कागजात पर रुपए नहीं लिए गए हैं जबकि वार्ड पति के हीं नेतृत्व में लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में अपनी समस्या सुनाने पहुंचे थे। मौके पर नन्देव चंद्रवंशी,तारा देवी, मुन्ना साह,करन जयसवाल, अंकित चंद्रवंशी, मनोज प्रजापति, राहुल चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।