जिला सतनामी समाज द्वारा भव्य सतनाम शोभा यात्रा : राहुल डाहिरे
जिला सतनामी समाज द्वारा भव्य सतनाम शोभा यात्रा : राहुल डाहिरे
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- परम् पूज्य बाबा गुरु घासी दास सतनाम धर्म के प्रवर्तक एक समाज सुधारक मानव मानव एक समान का नारा देने वाले जिनका जन्म जयंती 18 दिसंबर के एक दिन पश्चात 17 दिसंबर को बेमेतरा जिले यूवाओ एवम् जिला सतनामी समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा धुमाल अखाड़ा पंथी पार्टी एवम् आतिश बाजिय हर्षोल्लास के साथ SC बालक छात्रावास से कोबिया चौक से निकल कर पूरा नगर भ्रमण करते हुए मोहभठ्ठा रोड स्थित जोड़ा जैतखाम के पास समापन किया गया जिसमे मुख्य रूप से भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चतुर्वेदी जी एवम् उनकी टीम सामिल हुए आयोजक समित में श्री टी आर जनार्दन, विजय कुर्रे सर, डिंडोर सिर, भारती सर, धर्मेंद्र चतुर्वेदी DC, दिपक दिनकर, गोलू कोसले, सुनील पात्रे,अविनाश घृतलहरे, दिनेश टंडन, महेंद्र टंडन, गिरवर टोंडरे, लुमेश टंडन पूजा सोनवानी, बरखा गेंद्रे, मधु मार्कण्डेय, पिंकी अनंत, प्रीति एवम् समस्त जिला सतनामी समाज बेमेतरा उपस्थित रहे ।