किसानों को ठग रहे राइस मिलर … शिवसेना
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) से दुर्गम दास की रिपोर्ट
शिवसेना जिला बेमेतरा के जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों का धान वर्तमान में सोसाइटीयो में 25 सौ रुपए में धान खरीदा जा रहा है। वहीं जिला बेमेतरा के राइस मिलर द्वारा लगभग 15 सौ से लेकर 15 सौ 25 ₹ तक प्रति क्विंटल के हिसाब से लिया जा रहा है। जिससे किसान ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों के साथ जो राईस मिलर है वह लूट मचा रखें है इस बात को लेकर शिव सेना जिला प्रमुख दाऊसिह चौहान ने कहा की किसान कृषि कार्य के लिए महंगे में धान का बीज एवं खाद पदार्थ की खरीदी करते हैं। उस हिसाब से किसानों को उनकी मेहनत व महंगे खाद बीज का मूल्य नहीं निकल पाता जिसके चलते किसान कर्ज और सेठ साहूकारो के जुगूल से बच नहीं पा रहे हैं। जिनके कारण किसानों को हमेशा नुकसान होता हैं। जिला बेमेतरा के राइस मिलर के द्वारा एक यूनियन बनाकर धान की मूल्य को कम कर लिया जाता है। जिसे देखते हुए शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान शिवसेना पार्टी के समस्त पदाधिकारी वह सक्रिय कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कर किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य का निर्धारण किया जाये ताकी किसान को समर्थन मूल्य की दर से धान बिक्री पर मुनाफा हो। जिससे किसानों का धान का सही मूल्य की मांग की जा सके।