मंत्रालय योजना भवन में बोर्ड अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए लोचन विश्वकर्मा
मंत्रालय योजना भवन में बोर्ड अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए लोचन विश्वकर्मा
गर्वित मातृभूमि/गुरुर:- सनौद के रहने वाले लौह शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा विगत दिनों मंत्रालय योजना भवन में समस्त बोर्ड अध्यक्षों की प्रथम बैठक में शामिल हुए। यहां उन्होंने लौह शिल्पकारों के विकास को लेकर अपनी बात रखी। लोहार समाज के उत्थान के लिए गौठानो में बनने वाले औद्योगिक पार्क में मशीनरी स्थापना को लेकर जोर दिया गया ।जहां लोहार समाज के लोगों को रोजगार मिल सकता है। इस पर सरकार योजना बना रही है। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न निर्णय लिए गए तो अध्यक्ष सहित सदस्यों से भी सुझाव मांगे गए।