जपेश निषाद और डोलामणी साहू ने ग्राम बड़े लोरम को किया गौरवान्वित ,रविशंकर विस्वविद्यालय में प्राप्त किया प्रथम व चौथा स्थान …..
जपेश निषाद और डोलामणी साहू ने ग्राम बड़े लोरम को किया गौरवान्वित ,रविशंकर विस्वविद्यालय में प्राप्त किया प्रथम व चौथा स्थान …..
सांकरा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है
गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- ग्राम बड़ेलोरम की माटी में जन्मे भाई जपेश निषाद और डोलामणि साहू ने इस सत्र के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालयिन परीक्षा में सेमेस्टर एग्जाम में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डोलामणि साहू जिन्होंने स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर महाविद्यालय सरायपाली से पढ़ाई करते हुए भूगोल विषय से विश्व विद्यालय के टॉप 10 सुचीं में 4था स्थान हासिल किया है और वहीं जपेश निषाद ने चंद्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा से पढ़ाई करते हुए इतिहास विषय में विश्वविद्यालय के टॉप 10 सुचीं में प्रथम स्थान हासिल किया है।
यह ग्राम बडेलोरम के लिए निश्चित रूप से गौरव का विषय है…हम समस्त ग्रामवासी हमारे ग्राम देवता भगवान ठाकुर देव से इनके उज्ववल भविष्य की कामना करते हैं…और आशा करते हैं कि हमारे ग्राम के अन्य बच्चे भी इसी तरह मेहनत करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर करें….