December 23, 2024

लापरवाही कर रही शिक्षा विभाग…

लापरवाही कर रही शिक्षा विभाग…

जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने मजबूर…

जिम्मेदारो को अनहोनी का इंतजार…

जर्जर भवन में हो रही बच्चों की पढ़ाई…


गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/साजा:-  अच्छी शिक्षा, अच्छा स्कूल के दावा को खोखला साबित करती सेमरिया गांव का स्कूल। जर्जर भवन में पढ़ाई कर रहे है बच्चे। आपको बता दे कि खबर बेमेतरा जिला अंतर्गत साजा विधानसभा क्षेत्र में स्थित सेमरिया गांव के प्राथमिक स्कूल का है। जहाँ विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने मजबूर है। स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि स्कूल भवन जर्जर हो चूका है। छत के हिस्से से प्लास्टर टुकड़ा टुकड़ा गिर रहा है। बाहर छज्जा भी गिर रहा है। इन समस्याओ को लेकर संकुल के माध्यम से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दिया जा चूका है। वही आप तस्वीरों में साफ साफ देख सकते है कि किस तरह स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे है। देखने वाला मामला है कि आखिर शासन प्रशासन की नींद क्या अप्रिय घटना होने के बाद खुलती है या समय रहते इस गंभीर समस्या का समाधान कर पाती है।

हम अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दे दिए हैं किंतु उनके द्वारा किसी प्रकार से कोई आदेश नहीं मिला वर्तमान में स्कूल संचालन इसी विद्यालय पर पढ़ाई करानी पड रहा हैं।

घनश्याम सिंह भुआर्य, प्रधान पाठक सेमरिया,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *